नई दिल्ली। South Africa Beat India: साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 211 बनाए। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार छठी हार है।
IND vs SA: पहले मैच में Team India के खिलाफ बढ़त बनाना चाहेगी साउथ अफ्रीका
डेविड मिलर ने 64 और रेसी वान डेर डुसेन ने 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 131 रन जोड़े। पहले टी20 मैच में जब टीम इंडिया ने 211 रन बनाए तो ऐसा लग रहा था कि शायद भारतीय टीम को जीत मिल जाएगी क्योंकि इस स्कोर तक पहुंचना उतना आसान नहीं था। हालांकि इस उम्मीद को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर और वान डर डुसेन ने पूरी तरह से झुठला दिया और 5 गेंद शेष रहते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। (South Africa Beat India)
IND vs SA 1st T20: कहां.. कैसे देखें भारत-साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कैच छोड़ना भारी पड़ा
इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। डुसेन का कैच छोड़ना भारी पड़ा 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन था। यहां से नतीजा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। लेकिन, 16वें ओवर की दूसरी गेंद (गेंदबाज आवेश खान) पर श्रेयस अय्यर ने डुसेन का आसान सा कैच छोड़ दिया। डुसेन उस समय 30 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने तेवर बदले और चौके-छक्कों की बारिश कर दी।
IND vs SA: केएल राहुल बाहर, क्या Rishabh Pant संभाल पाएंगे कप्तानी का बोझ ?
मिलर ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकार्ड
इस मुकाबले में डेविड मिलर को उनकी पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 8वां मौका था जब मिलर के ये टाइटल जीता। इससे पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने का रिकार्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज था। अब डेविड मिलर ने एबी को पीछे छोड़ दिया है और साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।