IND vs SA 1st T20: कहां.. कैसे देखें भारत-साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

0
301
IND vs SA 1st T20 updates Where and How To Watch Live Streaming Of India-South Africa sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs SA 1st T20: आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद भारत की पहली इंटरनेशनल सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली में खेलेगा। इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के कैंप से बुरी खबर आई। सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं और टीम की कमान रिषभ पंत को सौंपी गई है। आज होने वाले मैच के साथ भारत करीब ढाई महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरेगा।

IND vs SA: केएल राहुल बाहर, क्या Rishabh Pant संभाल पाएंगे कप्तानी का बोझ ?

टीम इंडिया ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 16 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद भारत और दुनिया भर के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो गए थे। मई में आईपीएल के खत्म होने के बाद अब सभी टीमें अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट में जुट गई हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक कुल 15 बार टी-20 में आमने-सामने आ चुकी है। इसमें नौ मैच भारत ने और छह मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। भारतीय जमीन पर दोनों टीम चार मैचों में भिड़ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच जीता है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की।

Khelo India Youth Games: कुश्ती में हरियाणा भारी, 3 गोल्ड सहित 9 मैडल जीते

आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

कब होगा IND vs SA 1st T20 मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नौ जून यानी आज खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी।

Para World Cup1: अवनि ने गोल्ड के साथ कटाया पेरिस पैरालिंपिक का टिकट

IND vs SA 1st T20: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के सभी मुकाबलों की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

IPL Media Rights: 5 कंपनियां नीलामी में होंगी शामिल, BCCI को अरबों की कमाई

भारत की टी-20 टीमऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here