Sanju Samson: रन मशीन कहो या परफेक्ट फिनिशर..दमदार है संजू सैमसन

0
321
IND vs SA ODI Series Sanju Samson played best innings of his career latest update
Advertisement

Samju Samson: अपने छोटे से वन-डे करियर में खेली सबसे यादगार पारी, अगर सिर्फ एक चूक नहीं होती तो जीत भी होती हमारी

मुंबई। Sanju Samson: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA) पहले वन-डे मैच में भारत को महज 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन गुरुवार रात भारत के लिए इस मैच में अगर कुछ सही गया है तो वह है अहम खिलाड़ियों के नहीं रहते एक फिनिशर की झलक लंबे समय बाद दिखना। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) अपने करियर की मात्र आठवीं वनडे पारी खेल रहे थे और उन्होंने ऐसा खेला कि लखनऊ के दर्शकों में ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के हर सदस्य के चेहरे खिल उठे।

National Games 2022: साजन प्रकाश और अद्वैत की गोल्डन तिकड़ी, मेडल टैली में सेना अव्वल

सैमसन इस मैच के असल हीरो रहे हैं। शुरुआत में वह बल्लेबाज़ी में फंसते दिखे थे लेकिन आखिरी पांच ओवरों में Sanju Samson ने रफ्तार पकड़ी। 19वें ओवर में अगर भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने खुद शॉट खेलने की जल्दी नहीं दिखाई होती तो यह मैच सैमसन आराम से जिता लाते। उनकी 63 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की सबसे यादगार पारी के तौर पर गिनी जाएगी।

IND VS SA: गेंदबाजों ने रन लुटाए..बल्लेबाजों ने की मशक्कत, लेकिन 9 रन से हारा भारत

पहले वन-डे में Sanju Samson से कहां हुई चूक

भारत को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 37 रनों की जरूरत थी। मैदान पर नए बल्लेबाज आवेश खान (Avesh Khan) थे और रबाडा की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बना सके, लेकिन तीसरी गेंद पर 2 रन दौड़े। यहां ही संजू से गलती हो गई। उन्हें एक रन लेना चाहिए था और वह शॉट लगा रहे थे तो यहां कुछ अच्छे रन बना सकते थे। अगर ऐसा होता तो आखिरी ओवरों में 30 रन जैसा बड़ा लक्ष्य नहीं होता। 20 रन होते तो संजू आराम से बना लेते जैसा कि उन्होंने 3 चौके और एक छक्का उड़ाया भी। लेकिन एक चूक से पूरा गेम बिगड़ गया और धांसू पारी खेलने के बावजूद संजू जीत नहीं दिला सके।

Pro Kabaddi League 2022: आज से कबड्डी का रोमांच..होगा प्रो-कबड्डी का आगाज

51 पर गिर चुके थे 4 बड़े विकेट, श्रेयस का भी मिला साथ

17.4 ओवर में 51 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे और मैच भारत की पकड़ से दूर जाता दिख रहा था। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को संभाला। तबरेज शम्सी (Tabrej Shamsi) पर अय्यर कहर बनकर टूटे और चौकों की हैट्रिक लगाई। अय्यर ने 33 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अगले ही ओवर में अय्यर अपना विकेट गवां बैठे।

हालांकि अय्यर के साथ Sanju Samson ने अच्छी साझेदारी की। अय्यर के आउट होने के बाद आवश्यक रन रेट दस के पार पहुंच गया था। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दो चौकों के साथ एक तेज शुरुआत की और संजू के साथ टीम को लक्ष्य के करीब लेकर जाने लगे।

National Games 2022: 14 साल की हाशिका ने जीते चार गोल्ड..बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

सैमसन ने संभाला मोर्चा, भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया

इस बीच सैमसन ने अर्धशतक पूरा कर लिया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद Sanju Samson ने शम्सी की गेंद पर लगातार चौके लगाए, जबकि ठाकुर ने रबाडा की गति का इस्तेमाल करते हुए 37 वें ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाई। लेकिन अगले ओवर में ठाकुर आउट हो गए और 65 गेंदों पर 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी खत्म हो गई।

ठाकुर के आउट होने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अवेश खान (Avesh Khan) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। टीम इंडिया से जीत दूर जाती चली गई। संजू क्रीज पर टिके थे। उन्होंने आखिरी ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 20 रन बनाए लेकिन जीत नहीं दिला पाए और भारत 9 रनों से यह मैच हार गया।

T-20 World Cup: मिशन विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई ‘रोहित सेना’

संजू सैमसन ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकार्ड

Sanju Samson ने इस मैच में प्रोटियाज (Proteas) के खिलाफ 63 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। अपनी इस पारी के बाद वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेज करते हुए हारे हुए मैच में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया। संजू अब इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए जबकि द्रविड़ तीसरे नंबर पर खिसक गए। वनडे में चेज करते हुए प्रोटियाज के खिलाफ हारे हुए मैच में सबसे बड़ी पारी भारत के लिए खेलने का रिकार्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर दर्ज है और उन्होंने ये पारी साल 2011 में खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here