जोहान्सबर्ग। IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज शाम खेला जाएगा। दोनों टीमें जोहांसबर्ग में आमने-सामने होगी। इस वक्त भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। इसका मतलब है कि अब सीरीज नहीं हार सकती है। पहले मैच को सूर्यकुमार यादव की टीम ने 61 रनों से आसानी से जीत लिया। इसके बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट कि रोमांचक जीत मिली। तीसरे मैच में भारत ने दमदार वापसी करते हुए 11 रनों से जीत हासिल की। अब चौथे मैच में साउथ अफ्रीका सीरीज बचाने उतरेगी तो भारत की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी। अब सवाल है कि चौथे टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
Suryakumar Yadav’s faith in Tilak Varma paid off in the third T20I against South Africa 💪 #SAvIND | ✍: https://t.co/3VpF2sjAuY pic.twitter.com/qn7WqihdJu
— ICC (@ICC) November 14, 2024
भारत की प्लेइंग इलेवन में संभव है इक्का-दुक्का बदलाव
IND vs SA पहले मुकाबले में शतक के बाद भारतीय ओपनर संजू सैमसन लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसके बाद संजू सैमसन लगातार दोनों मैचों में फ्लॉप रहे। इसके अलावा रिंकू सिंह का बल्ला खामोश रहा है। अब तक रिंकू सिंह अपने फिनिशर के रोल को निभाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, इन दोनों खिलाडिय़ों के अलावा तकरीबन सारे खिलाडिय़ों ने अपनी छाप छोड़ी है। पहले दोनों मुकाबले में अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे, लेकिन तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक बनाया। बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार बेहद कम हैं।
IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका, सरफराज खान चोटिल
IND vs SA पिछले 5 में से तीन सीरीज रही है ड्रॉ
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पिछली 5 टी20 सीरीज में तीन ड्रॉ रही है। पिछले साल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी। वहां IND vs SA 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। उससे पहले 2022 में भारत में हुई सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी। 2019-20 में भारत में सीरीज 1-1 से बराबर रही। पिछले 5 में से बची हुई दो सीरीज को टीम इंडिया ने जीता है। 2022-23 में टीम घर में 2-1 से विजेता रही थी। 2017-18 में भारत ने साउथ अफ्रीका में जाकर सीरीज जीता था।
IND vs SA: हमारा तिलक और उनका यानसन, बल्ले के धमाल ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
IND vs SA चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर/लूथो सिपाम्ला, मार्को जेनसन, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन और गेराल्ड कोएत्जी।