नई दिल्ली। IND vs SA तीसरे वनडे मैच में भारत ने तीन विकेट खोकर महज 19 ओवर में मैच जीत कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कुलदीप यादव के चार विकेट हॉल के बाद शुभमन गिल की शानदार पारी की मदद से टीम इंडिया ने दिल्ली वनडे 7 विकेट से जीता। इस तरह भारत ने 12 साल बाद घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। 100 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने 57 गेंदो पर 49 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इसी पारी की मदद से भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 100 का स्कोर बनाकर सीरीज पर कब्जा किया।
Vice-captain @ShreyasIyer15 finishes off in style! 💥
An all-around performance from #TeamIndia to win the final #INDvSA ODI and clinch the series 2⃣-1⃣. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/fi5L0fWg0d pic.twitter.com/7PwScwECod
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IND vs SA मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला सही साबित हुआ और साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर आल आउट हो गई। टीम इंडिया को 100 रन का टारगेट मिला। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके।
.@ShreyasIyer15 goes FOUR, FOUR straight down the ground! 👌👌 #INDvSA #TeamIndia inching closer to the target 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/fi5L0fWg0d
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @starsportsindia pic.twitter.com/qcVTTpMFgt
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
शुरूआत से ही डांवाडोल रही दक्षिण अफ्रीकी पारी
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वॉशिंगटन सुंदर ने तीसरे ओवर में क्विंटन डीकॉक को आउट कर दिया। इसके बाद 8वें ओवर में जानेमन मलान को मोहम्मद सिराज ने आउट कर दिया। 10 वें ओवर मे उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया। 10 ओवर में प्रोटियाज टीम 3 विकेट पर 26 रन ही बना सकी। 16 वें ओवर में शाहबाज अहमद ने एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका 99 पर ऑल आउट, कुलदीप ने झटके 4 विकेट
भारत के खिलाफ अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर
IND vs SA वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार भारत के खिलाफ 100 रन के अंदर आउट हुई। इससे पहले टीम तीन बार 100 रन के अंदर आउट हुई थी। साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 69 पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद साल 2008 में इंग्लैंड 83 रन पर समेट दिया था। साल 2022 में इंग्लैंड ने 83 रन पर ढेर कर दिया। भारत के खिलाफ यह टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1999 में नैरोबी में टीम 117 पर ऑल आउट हो गई थी।
Innings Break!
Superb bowling peformance from #TeamIndia! 👏 👏
4⃣ wickets for @imkuldeep18
2⃣ wickets each for Shahbaz Ahmed, @mdsirajofficial & @Sundarwashi5Over to our batters now. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/XyFdjV9BTC #INDvSA pic.twitter.com/B2wUzvis4y
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
कुलदीप यादव को हैट्रिक नहीं ले पाने का मलाल
IND vs SA आखिरी वनडे में चाइना मैन बॉलर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके लेकिन उन्हें हैट्रिक न ले पाने का मलाल रह गया। वह 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एडिले फेलुकवायो, मार्को येनसेन, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया को पवेलियन भेजा। कुलदीप ने 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर फोर्टुइन और चौथी गेंद पर नॉर्खिया को पवेलियन भेजा, लेकिन लुंगी एनगिडी को अगली गेंद पर आउट नहीं कर पाए और हैट्रिक से चूक गए।
Women’s Asia Cup 2022 में बड़ा उलटफेर, थाईलैंड सेमीफाइनल में, चैंपियन बांग्लादेश बाहर
बाएं हाथ के इस स्पिनर को हैट्रिक न ले पाने का मलाल है। प्रोटियाज टीम की पारी समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा कि चार विकेट लेने की खुशी महसूस हो रही है। लंबे समय के बाद चार विकेट लिए हैं। मैं आईपीएल से पहले कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था और तब से मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं लेकिन हैट्रिक से चूक गया।
PAK vs NZ: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से रौंदा
धवन ने स्पीनर से करवाई गेंदबाजी की शुरूआत
IND vs SA के इस मैच में खास यह रहा कि कप्तान धवन ने स्पीनर वॉशिंगटन से गेंदबाजी की शुआत करवाई। वॉशिंगटन सुंदर ने तीसरे ओवर में क्विंटन डीकॉक को आउट कर दिया। वॉशिंटन सुंदर ने 19 वें ओवर में डेविड मिलर को पवेलियन भेज दिया। कुलदीप यादव ने एडिले फेलुकवायो को आउट किया। शाहबाज अहमद ने हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा। ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया को लगातार दो गेंदों पर कुलदीप यादव ने चलता किया। मार्को येनसेन को उन्होंने 28वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा।