Ind vs SA 2nd Test LIVE : टीम इंडिया 202 रन पर सिमटी, पहले दिन साउथ अफ्रीका 35/1

0
303
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम टीम सिर्फ 202 रन के स्कोर पर सिमट गई। राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। डेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं।

कप्तान डीन एल्गर (11) और कीगन पीटरसन (14) नाबाद पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिल चुका है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दिन के आखिरी हिस्से में ग्रॉइन की चोट के कारण मैदान से वापस पवेलिटन लौट आए।

जीवनदान का फायदा नहीं उटा पाए विहारी

हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने बाउंसर पर शॉर्ट लेग फील्डर के हाथों कैच कराया। विहारी को 9 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए। राहुल अर्धशतक पूरा करने के बाद मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट हुए

भारत का तीसरा विकेट गिरा 

टीम इंडिया का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मार्को जेन्सन की गेंद पर मयंक विकेट के पीछे काइल वेरेना को अपना आसान का कैच दे बैठे। मयंक अग्रवाल 37 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।डुआने ओलिवियर की गेंद पर टेम्बा बावुमा ने चेतेश्वर पुजारा (3) का कैच लपका कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद ओलिवियर ने अगली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे कैच आउट कराया।

Ind vs SA ODI Series के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

हनुमा विहारी को मिला मौका 

Ind vs SAके बीच खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने की वजह से विराट कोहली हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उनकी जगह हनुमा विहारी टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं।

Mohammad Hafeez ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

दरअसल, पिछले 29 साल में टीम इंडिया आज तक अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट 113 रन से जीतने के बाद टीम इंडिया के पास दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक सीरीज जीतने का बढ़िया मौका रहेगा।

Pro kabaddi League : आज होंगे दो मुकाबलें, पटना पायरेट्स और तेलुगु टाइटंस में होगी टक्कर

बारिश डाल सकती है खलल 

भारतीय टीम की जीत की राह बारिश खलल डाल सकती है। दरअसल, जोहान्सबर्ग में शनिवार और रविवार को बारिश हुई थी। वहीं, मुकाबले के पहले दिन भी बारिश की प्रिडिक्शन की गई है। सोमवार को 70 से 60 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई जा रही है। पहले दिन मैच के देरी से शुरू होने के पूरे आसार हैं।

जोहान्सबर्ग टीम इंडिया का पलड़ा भारी 

जोहान्सबर्ग को टीम इंडिया का गढ़ कहा जा सकता है। दरअसल, भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने कुल 5 टेस्‍ट खेले हैं, जिनमें से उसे दो में जीत मिली, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। 1992 में टीम इंडिया ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। जबकि, आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। इन 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को हरा नहीं पाई है

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here