Ind vs SA 2nd Test LIVE : शार्दल ने समेटी दक्षिण अफ्रीका की पारी, दूसरी पारी में भारत 85/2

621
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 85 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा (35) और अजिंक्य रहाणे (11) नाबाद पर हैं। कप्तान केएल राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के पास अब 58 रनों की बढ़त है।

इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी 229 रन के स्कोर पर सिमट गई। शार्दूल ठाकुर ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 61 रन देकर सात विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया। शार्दूल इस ग्राउंड पर एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले (53/6) का रिकॉर्ड तोड़ा। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त हासिल की है। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने 62 और तेंबा बाउमा ने 51 रन बनाए।

पहले दिन भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और पूरी टीम सिर्फ 202 रन पर ही सिमट गई। दूसरे दिन साउथ अफ्रीका टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। मार्को जेंसन और केशव महाराज क्रीज पर हैं।

शार्दूल इस सूची में शामिल

शार्दूल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट लिए। वे वांडरर्स में पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, एस. श्रीसंत, जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले यह कमाल कर चुके हैं।

शार्दुल ने कराई मैच में वापसी

दूसरे दिन शार्दूल ठाकुर ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। पहले उन्होंने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (28 रन) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर नजरें जमा चुके कीगन पीटरसन (62 रन) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। शार्दूल ने पीटरसन को शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे स्‍टंप पर फुलर गेंद फेकी ये गेंद बाहर की ओर निकली। पीटरसन ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद ने बल्‍ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप में मयंक अग्रवाल ने शानदार कैच लपका। शार्दुल ठाकुर ने काइल वेरेयेने (21) और टेम्बा बवुमा (51) को आउट कर अपने पांच विकेट पूर कर लिए। कगिसो रबाडा को बिना खाता खोले ही मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेज दिया।

टीम इंडिया की कैच अपील गई बेकार

26वें ओवर फेंक रहे जसप्रीत बुमराह की तीसरी गेंद पर एल्गर के खिलाफ भारत ने कीपर कैच की अपील की। हालांकि अंपायर निश्चित नहीं थे कि गेंद ने बाहरी किनारा लेकर बंप भी किया है, इसलिए उन्होंने सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया है और थर्ड अंपायर के पास गए। रीप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले पर लगी ही नहीं थी। जमीन पर बैट लगने की आवाज आई थी और एल्गर आउट होने से बच गए। उस समय वह 11 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।

Ashes Series 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने किया एक-एक बदलाव, इंग्लैंड ने ऑली रॉबिनसन को किया बाहर

इन भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से मैच के दूसरे दिन बहुत उम्मीद होगी। पहले टेस्ट में इन तीनों गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दी थी। तीनों की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत को पहले टेस्ट में जीत मिली थी। आज भी इन गेंदबाजों से वैसी ही बॉलिंग की उम्मीद होगी। वहीं, अश्विन और शार्दूल ठाकुर को भी इनका साथ देना होगा।

ATP Cup: डिएगो ने सितसिपास को दी शिकस्त, अर्जेंटीना का मुकाबला अब पोलैंड से होगा

पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों से हुई निराशा 

जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन भारत का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (3) और अजिंक्य रहाणे (0) ने एक बार फिर निराश किया। दोनों को लगातार दो गेंदों पर ओलिवियर ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद राहुल और हनुमा विहारी (20) ने चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोहली की चोट के कारण टीम में आए विहारी भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। फिर अश्विन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए भारत को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, बुमराह ने नाबाद 14 रन बनाकर भारत को 200 के आंकड़े के पार पहुंचाया।

Share this…

Leave a Reply