IND vs SA 2nd ODI: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

0
325
IND vs SA 2nd ODI, do or die match for India, this could be the playing XI
Advertisement

रांची। IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया के लिए आज करो या मरो का मुकाबला होगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाना है। अगर भारत को इस मुकाबले में भी हार मिली तो सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को अजेय बढ़त मिल जाएगी। ऐसे में भारत के पास जीत के अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है। रांची में हारने पर दक्षिण अफ्रीका भारत को लगातार दूसरी सीरीज में घर में मात देगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत की धरती पर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी।

Pak VS NZ: बाबर के बूते पाक ने न्यूजीलैड को 6 विकेट से दी मात

आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 12 भारत-दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें भारत ने चार, तो दक्षिण अफ्रीका ने छह सीरीज में जीत दर्ज की है। एक सीरीज ड्रॉ रही और एक कोई परिणाम नहीं निकल सका। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में भी इस साल हुई वनडे सीरीज 0-3 से गंवाई थी।

IND W VS BAN W: दे दिया धोबी पछाड़..भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया

पहले मैच में हारी थी टीम इंडिया

भारत के सभी शीर्ष खिलाड़ी टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं। जहां उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। जबकि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम से बाहर रहे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। IND vs SA सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 9 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत के लिए बुरी खबर यह है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है।

बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत

भारत को आज के मैच में जीत दर्ज करनी है तो शीर्ष क्रम को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। सीरीज के पहले मैच में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल फेल रहे थे। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी। यही कारण रहा कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के 240 रनों के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में आज शिखर धवन और गिल को टीम को अच्छी शुरूआत देनी होगी। मध्यक्रम में एक बार फिर जिम्मेदारी संजू सैमसन पर होगी। संजू इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने IND vs SA सीरीज के पहले मुकाबले में भी 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

IND VS SA: हो गया ऐलान..दीपक चाहर वनडे सीरीज से बाहर

सुपर लीग पर टिकीं दक्षिण अफ्रीका की नजरें

वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा की नजहरें सुपर लीग पर टिकी हैं। भारत के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर वो लीग के लिए अंक जुटाना चाहेंगे। ताकि दक्षिण अफ्रीका अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के लिए स्वतः क्वालिफाई कर सके। हालांकि, कप्तान बावुमा फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उसके बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी-20 के बाद वनडे में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कगिसो रबाडा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण भी भारत की अपेक्षा मजबूत है।

चाहर की जगह वॉशिंगटन सुंदर टीम में

चोट की वजह से IND vs SA वनडे सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, इंदौर में हुए अंतिम टी-20 मैच के दौरान दीपक चाहर की पीठ में जकड़न हो गई है। वह लखनऊ में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे। अब वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। चाहर टी-20 विश्वकप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में हैं। उनकी जगह 23 वर्षीय सुंदर टीम में खेलेंगे।

Indian Olympic Association: आईओए में अब चुनाव नहीं..सीधे नियुक्त होगा सीईओ!

IND vs SA: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीकाः यानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here