दुबई। IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी, कोच, सपोर्ट स्टाफ और मैनेजर उस समय देखते रह गए, जब भारतीय खिलाड़ी मैच के बाद टीम से हाथ मिलाने नहीं आए और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस बात से नाराज है। यही कारण है कि टीम से हाथ नहीं मिलाने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए। इतना ही नहीं, अब पाकिस्तान की टीम के मैनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत और विरोध दर्ज कराया है।
India notch up an effortless win ✌️
The 🇮🇳 contingent offered little to nothing with ball & bat, dominating all three facets of the game to record a thumping win over their arch rivals.#INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/LUWFZAJ0tm
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 14, 2025
पाक टीम मैनेजर ने की औपचारिक शिकायत
World Wrestling championships: श्रीलंका टीम को छोड़ भागा मैनेजर, अब पुलिस कर रही तलाश
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने भारत के खिलाफ औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है। खबर के मुताबिक, पाक मैनेजर ने भारतीय खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के पाकिस्तान की टीम से हाथ मिलाने से इनकार करने पर और फिर IND vs PAK मैच के ठीक बाद भारतीय सपोर्ट स्टाफ द्वारा ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद किए जाने पर आपत्ति जताई है। टॉस के समय मैच रेफरी ने कप्तानों से हाथ नहीं मिलाने का अनुरोध किया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने टॉस के दौरान भी हैंडशेक नहीं किया था।
Asia Cup से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, ऐसे बन रहे हैं समीकरण
हालांकि शिकायत पर कोई कार्रवाई संभव नहीं
हालांकि, पाकिस्तान की इस शिकायत से होना-जाना कुछ नहीं है। क्योंकि इसके लिए किसी भी तरह की सजा या प्रतिबंध का कोई प्रावधान नहीं है। भारतीय खिलाड़ी ये संदेश देना चाहते थे कि वे IND vs PAK मैच जरूर खेलेंगे, लेकिन पाकिस्तान से किसी भी तरह का दोस्ताना व्यवहार नहीं रखेंगे। हालांकि, जब एशिया कप 2025 के लिए कैप्टंस मीट हुआ था तो उस दौरान जरूर एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी (जो पीसीबी के भी चेयरमैन हैं) से सूर्यकुमार यादव ने हाथ मिलाया था और कप्तान सलमान अली आगा से भी हैंडशेक किया था। इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी, लेकिन मैच फिनिश करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने साथी बल्लेबाज शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए।