IND vs NZ Series: होगा जोरदार घमासान, हर वो खबर जो जानना जरूरी है

0
579
IND vs NZ Series Latest update Full schedule date venue India vs New Zealand
Advertisement

मुंबई। IND vs NZ: T20 World Cup 2022 खत्म होने के बाद अब दुनियाभर की टीमें अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुटने जा रही हैं। इसी क्रम में भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से सीरीज खेलेगी। भारत के इस दौरे में पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी और उसके बाद तीन वन डे मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था और इसमें कुछ बड़े खिलाड़ी रेस्ट कर रहे हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

IND vs NZ सीरीज में भारत के दो कप्तान नजर आएंगे। टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, वहीं वन डे मैचों की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। टीम इंडिया अब पहले मैच की तैयारी में भी जुट गई है।

Vijay Hazare Trophy 2022: सौराष्ट्र ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, राजस्थान का भी जलवा

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को

IND vs NZ के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने वहां पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट करने का अधिकार प्राइम वीडियो के पास है। जहां तक मैचों के समय की बात है तो टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे, वहीं वन डे मैचों की टाइमिंग सुबह सात बजे की रखी गई है। टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का पीछे छोडक़र अब नए सिरे से मिशन में जुटेगी।

Suryakumar Yadav आईसीसी की वर्ल्ड कप इलेवन में शामिल, विराट कोहली भी मौजूद

हार्दिक पांड्या करेंगे युवा टीम इंडिया की कप्तानी

IND vs NZ में टी20 के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है, उसमें कई नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। जिन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, उन्हें भी लिया गया है, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। खास बात ये भी है कि अब बीसीसीआई की भी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, ताकि टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। वहीं हार्दिक पांड्या पर भी सभी की नजर होगी कि वे बतौर कप्तान टीम को कैसे लेकर चलते हैं, कैसा प्रदर्शन करते हैं। न्यूजीलैंड की टीम अपने घर पर और भी मजबूत हो जाती है, ऐसे में ये सीरीज काफी रोचक होने की पूरी उम्मीद है।

T20 World Cup 2022 बुरी तरह हारे, फिर भी इतना कमाएंगे टीम इंडिया के ’धुरंधर’

टी20 में ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

IND vs NZ सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ विस्फोटक ओपनर ईशान किशन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरेंगे। शुभमन गिल और ईशान किशन विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं और ये दोनों ही बल्लेबाज ओपनिंग में टीम इंडिया को एक तूफानी शुरुआत देने का माद्दा रखते हैं।

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाडिय़ों को मिलेगा मौका

IND vs NZ टी20 सीरीज में नंबर 3 पर स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। श्रेयस अय्यर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। नंबर 4 पर मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा। वहीं, नंबर 5 पर कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से इस टी20 सीरीज में बड़ा रोल निभाएंगे। नंबर 6 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो विकेटकीपर के साथ फिनिशर का रोल भी निभाएंगे।

National Sports Awards 2022: खेल पुरस्कारों का एलान, शरत कमल को खेल रत्न, यहां देखें पूरी सूची

IND vs NZ सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच: 18 नवंबर, वेलिंगटन

दूसरा टी20 मैच: 20 नवंबर, माउंट माउंगानुइक

तीसरा टी20 मैच: 22 नवंबर, नेपियर

ATP Finals: राफेल नडाल की हार से शुरूआत, टेलर फ्रिट्ज ने सीधे सेटों हराया

भारत बनाम न्यूजीलैंड वन डे सीरीज का शेड्यूल

पहला वन डे मैच: 25 नवंबर, ऑकलैंड

दूसरा वन डे मैच: 27 नवंबर, हैमिल्टन

तीसरा वन डे मैच: 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च

IND vs NZ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here