IND vs NZ: आज निर्णायक मुकाबले में चहल बैठेंगे बाहर, इस तेज गेंदबाज की होगी एंट्री

0
306
IND vs NZ 3rd T20 Match Prediction Yuzvendra Chahal may miss match today Latest Update

अहमदाबाद। IND vs NZ: टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिडऩे वाली है। दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में स्पिनर्स को खासी मदद मिली थी, जिसके चलते युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी। लेकिन तीसरा टी20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है और इस पिच के लिए टीम में कप्तान हार्दिक पांड्या को एक तेज गेंदबाज की टीम में वापसी करानी होगी। ऐसे में चहल को आज के मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है।

IND vs NZ: कप्तान की बात से सूर्या का किनारा, कहा-मायने नहीं रखती पिच

इस तेज गेंदबाज की होगी वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 में उमरान मलिक की एंट्री हो सकती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमेशा बड़े स्कोर बनते हैं और यहां कि बाउंड्रीज भी उतनी लंबी नहीं हैं। ऐसे में आज IND vs NZ तीसरे टी20 के लिए टीम में वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के अलावा तीसरे स्पिनर की जगह नहीं बनती है। प्लेइंग-11 में उमरान की वापसी से टीम के तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। उमरान अपनी एक्सप्रेस पेस से दुनियाभर के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं।

U19 T20 World Cup: तेंदुलकर और BCCI करेंगे वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को सम्मानित

पहले मैच में नहीं मिला था ज्यादा मौका

उमरान इस सीरीज के पहले मुकाबले में खेले थे। लेकिन IND vs NZ दूसरे मुकाबले में पिच के हालात को देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया। पहले मैच की बात करें तो इस गेंदबाज को 8वें ओवर में हार्दिक ने गेंद थमाई थी। वहां उमरान ने 16 रन खर्च कर दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान ने उमरान को दोबारा गेंदबाजी का मौका ही नहीं दिया। उमरान के साथ ये दिक्कत हमेशा से रही है। अपनी अधिक स्पीड के कारण वो अक्सर थोड़े महंगे साबित होते हैं। लेकिन जिस दिन ये गेंदबाज रंग में होता है तो किसी भी बल्लेबाज के पास उनका जवाब नहीं होता।

IND vs NZ: अंतिम समय पर बदला गया था लखनऊ का पिच, क्यूरेटर को हटाया गया

ऐसा रहा है उमरान का करियर

उमरान मलिक ने भारत के लिए अबतक सिर्फ 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वो 9 विकेट लेने में कामयाब तो रहे हैं लेकिन उनकी इकॉनमी 11 से भी ज्यादा की रही है। वहीं इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए 8 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6.45 की रेट से रन दिए। उमरान के पास लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने का एक ऐसा टैलेंट है जो उन्हें बाकी गेंदबाजों से खास बनाता है। और IND vs NZ तीसरे टी20 में हार्दिक उन्हें मौका देकर तेज गेंदबाजी लाइन अप को तगड़ा करने की कोशिश जरूर करेंगे।

IND vs NZ तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here