IND vs NZ: पहला टी20 बारिश के कारण रद्द, टॉस भी नहीं हो सका

0
339
IND vs NZ 1st T20 live cricket score match abandoned due to rain
Advertisement

वेलिंग्टन। IND vs NZ के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा। वेलिंगटन में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार-पांच घंटे तक बारिश रुकने की कोई संभावना नहीं थी।

IND vs NZ: वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देंगे भुवनेश्वर, आज दिखाना होगा कमाल

IND vs NZ मैच में हालांकि, कट ऑफ टाइम से पहले ही यह फैसला लिया गया। कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार दो बजकर 16 मिनट था। वहीं, सुबह साढ़े 11 बजे टॉस होना था, जो कि नहीं हो सका। मैच शुरू दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन वह भी नहीं हो सका। अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम 20 नवंबर को सीरीज के दूसरे टी20 में आमने-सामने आएंगी। यह मैच माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा।

IND vs NZ: पहले टी20 में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

दोनों टीमों ने इंडोर स्टेडियम में की प्रेक्टिस, खेला फुटबॉल

IND vs NZ मैच के रद्द होने से पहले दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने स्टेडियम के अंदर ही अभ्यास किया। हालांकि यह अभ्यास बल्ले और गेंद से नहीं बल्कि फुटबॉल से किया गया। ब्लैककैप्स के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे और इंडोर स्टेडियम में ही फुटबॉल से वॉलीबॉल खेलते नजर आए। वीडियो में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने कुर्सियों के एक साथ रखकर उसे नेट्स के रूप में इस्तेमाल किया और फुटबॉल को कुर्सियों के ऊपर से एक-दूसरे की तरफ उछालने लगे।

Rajasthan Royals: मिनी ऑक्शन की तैयारी में टीम, संजू सैमसन सहित दिग्गज बरकरार

युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है यह सीरीज

IND vs NZ सीरीज टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमों के खिलाड़ी आखिरी बार नवंबर 2021 में एक-दूसरे के साथ टी20 मुकाबला खेले थे। यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डंस में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड के ऊपर हावी रही है। वह दोनों के बीच खेली गई पिछली जो द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 8 मैच जीत चुकी है। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड का पिछला दौरा भी यादगार रहा था और तब विराट कोहली की कप्तानी में 5 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया गया था। हालांकि इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है और उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

IND vs NZ सीरीज में दोनों टीमों का टी20 स्क्वॉड इस प्रकार है

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here