हैदराबाद। IND vs NZ: भारत ने 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 12 रनों से शिकस्त दे दी। भारत ने शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के दम पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 49.1 विकेट पर 337 रन ही बना सकी। इस जीत से मेजबान 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
हैदराबाद में बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। टीम की ओर से गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए।
ODI cricket is well and truly alive!
What a start to the #INDvNZ series 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 18, 2023
IND vs NZ: ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
पहला: छठे ओवर की चौथी बॉल पर कॉन्वे कुलदीप को कैच दे बैठे। उन्हें सिराज ने आउट किया।
दूसरा : शार्दुल ठाकुर ने 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को शहबाज के हाथों स्क्वेयर लेग की दिशा में कैच कराया।
तीसरा : कुलदीप यादव ने 16वें ओवर में हेनरी निकोलस को बोल्ड कर दिया।
चौथा : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप ने डेरिल मिचेल को LBW कर दिया।
पांचवां : 25वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया।
छठा : 29वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने टॉम लॉथम को डीम मिड विकेट में सुंदर के हाथों कैच कराया।
Innings Break!
A massive knock of 208 by @ShubmanGill as #TeamIndia post a formidable total of 349/8 on the board.
Scorecard – https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/wMsuCcBfm5
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
IND vs NZ: गिल ने ठोका दोहरा शतक
भारत की ओर से गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए। वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है। भारत के अलावा बाकी 3 शतक अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने बनाए।
𝟔.𝟔.𝟔.
𝐃𝐎𝐔𝐁𝐋𝐄 𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 😱🤩😱
Take a bow, @ShubmanGill 💯💯#INDvNZ pic.twitter.com/wwvQslGTxb
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
गिल दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था।
गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
IND vs NZ: पहला वनडे आज, पूरी तरह बदली नजर आएगी प्लेइंग XI
भारत ने दिया 349 रनों का लक्ष्य
भारत ने हैदराबाद में खेले जा रहे पहले IND vs NZ वनडे में न्यूजीलैंड को 350 रन का लक्ष्य दिया । टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 208 रन की पारी खेली। वह वनडे में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। शुभमन के अलावा रोहित शर्मा ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 31, हार्दिक पांड्या ने 28 और वॉशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए। विराट कोहली आठ और ईशान किशन पांच रन बनाकर आउट हुए।
Milestone 🚨 – Shubman Gill becomes the fastest Indian to score 1000 ODI runs in terms of innings (19) 👏👏
Live – https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/D3ckhBBPxn
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
IND vs NZ: ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
पहला: रोहित शर्मा टेकनर की बॉल पर मिचेल को कैच दे बैठे।
दूसरा : 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर सेंटनर ने कोहली को बोल्ड कर दिया।
तीसरा : फर्ग्युसन ने ईशान किशन को टॉम लॉथम के हाथों कैच कराया।
चौथा : सूर्यकुमार यादव को डेरिल मिचेल ने सेंटनर के हाथों आउट कराया।
पांचवां : हार्दिक पंड्या डेरिल मिचेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
छठा : वॉशिंगटन सुंदर को शिप्ले ने LBW कर दिया।
सातवां : शार्दुल ठाकुर रन आउट हुए।
आठवां : हेनरी शिप्ले की बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा।
ICC Rankings: अब दो फॉर्मेट में टीम इंडिया की बादशाहत, टेस्ट रैंकिंग में बनी नं. 1
नहीं चले कोहली
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली भारतीय पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। वे महज 8 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को सेंटनर ने बोल्ड कर दिया।
ओपनर्स ने फिर दिलाई मजबूत शुरुआत
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया और ओपनर शुभमन गिल के साथ एक और फिफ्टी प्लस की पार्टनरशिप कर डाली। रोहित-गिल ने पहले विकेट के लिए 73 बॉल पर 60 रन जोड़े। रोहित शर्मा 38 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs NZ: अगर न्यूजीलैंड का किया श्रीलंका जैसा हाल, तो टीम इंडिया करेगी यह बड़ा कमाल
3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी है। हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी वापसी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी खेलेंगे।
IND vs NZ: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।