IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, द्रविड की जगह लेगा ये दिग्गज

0
242
Advertisement

मुंबई। IND vs IRE: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी। आयरलैंड टूर पर भारत को तीन टी20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेलने हैं। इस टूर के लिए कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को आराम दिया जाएगा।

IND(W) vs BAN(W): वन-डे में पहली बार Bangladesh से हारी भारतीय टीम, 70 रन से दी करारी शिकस्त

ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया कोच

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के बाद छुट्टी दी जाएगी। इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण IND vs IRE दौरे में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य, जिनमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के बाद घर वापस लौट आएंगे।

Duleep Trophy 2023: साउथ ज़ोन ने जीता 14वां खिताब, फाइनल में वेस्ट ज़ोन को 75 से हराया

द्रविड को दिया जा सकता है आराम

IND vs IRE सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ को आराम देने का मुख्य कारण यह सुनिश्चित करना है कि 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले उनके पास सही टीम संयोजन बनाने का पर्याप्त समय हो। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। वहीं, इसके बाद घर पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

US Open 2023: चीनी शटलर फेंग ने रोका लक्ष्य सेन का विजय रथ, सेमीफाइनल में लिया पिछली हार का बदला

बॉलिंग कोच सहित बदलेगा पूरा स्टाफ

रिपोर्ट के मुताबिक IND vs IRE सीरीज में टीम इंडिया कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। इस बात की संभावना है कि सीतांशु कोटक और हृषिकेश कानिटकर में एक बल्लेबाजी कोच और ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले में से एक गेंदबाजी कोच बनेगा। पिछले साल जून में भारतीय टीम ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच थे। आयरलैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन हार्दिक पांड्या आयरलैंड टूर के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here