IND vs IRE: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने रिंकू सिंह, पहली पारी में बनाए दनादन रिकॉर्ड

0
168
IND vs IRE outstanding innings by Rinku singh in debut innings, got first player of the match award, created many records
Advertisement

डबलिन। IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने आयरिश टीम को 33 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ही डेब्यू करने का मौका मिल गया था, लेकिन बारिश के कारण उनकी बल्लेबाजी नहीं आ सकी थी। रिंकू सिंह और उनके फैंस को उनकी बारी का बेसब्री से इंतजार था, जोकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में खत्म हो गया। रिंकू को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और अपनी पहली ही पारी में रिंकू ने तीन बड़े रिकॉर्ड बना डाले।

रिंकू सिंह ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

IND vs IRE दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह तब बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में 105 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। रिंकू के पास खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता था और उन्होंने ऐसा ही किया। रिंकू ने सिर्फ 21 गेंदों पर 180.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के  जड़े। रिंकू की पारी के कारण टीम इंडिया एक बड़े टोटल तक पहुंच सकी। रिंकू ने इस पारी के दमपर तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए।

IND vs IRE 2nd T-20: टीम इंडिया के पास लगातार तीसरी बार सीरीज कब्जाने का मौका, बुमराह रच सकते है इतिहास

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बनाए रन, बने मैन ऑफ द मैच

रिंकू ने IND vs IRE सीरीज में अपनी डेब्यू पारी में ही कई बड़े बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है। टी20 इंटरनेशनल की डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में रिंकू दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में रिंकू सिंह 38 रनों के साथ 9वें स्थान पर हैं। इसके अलावा भी रिंकू ने अपने डेब्यू पारी पर ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया। भारत के बहुत कम खिलाडिय़ों ने ऐसा किया है।

Women’s FIFA World Cup 2023: स्पेन बना पहली बार विजेता, फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराया

भारत ने की सीरीज अपने नाम

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले के बारे में बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। IND vs IRE मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और आयरलैंड की टीम को इस टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया। आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने बड़ा आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here