बदली हुई गेंद से खेली जाएगी IND vs ENG सीरीज

0
616
IND vs ENG series will be played with the changed SG ball Latest Sports News in Hindi
Advertisement

नई दिल्ली। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आज से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के सभी मैच नई तरह की गेंद से खेले जाएंगे। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान काम में आने वाली गेंद में काफी बदलाव किए गए हैं। इस सीरीज के चारों टेस्ट इसी गेंद से खेले जाएंगे।

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अन्य कई खिलाड़ियों ने गेंद की आपूर्ति करने वाली कंपनी एसजी की गेंद की आलोचना की थी। जिसके बाद एसजी कंपनी ने अपनी गेंद में अहम बदलाव किए और इसे इस IND vs ENG सीरीज में आजमाया जा रहा है।

जीत की सेंचुरी से मात्र 2 कदम दूर Team India

कोहली और अन्य खिलाड़ियों का कहना था कि एसजी गेंद कुछ ओवर्स के बाद ही खराब और काफी मुलायम हो जाती है। इसके बाद कंपनी ने अपनी गेंद में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की थी। अब कंपनी का दावा है कि नई गेंद से सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। कंपनी के अनुसार नई गेंद की सीम थोड़ी उभरी हुई है तथा इसका भीतरी भाग भी पहले की तुलना में कुछ सख्त है। गेंद का रंग भी गहरा लाल है। ऐसे में गेंद के कुछ ओवर्स के बाद ही खराब होने की शिकायत अब दूर हो जाएगी।

20 मार्च से शुरू होगा Bangladesh का New Zealand दौरा

IND vs ENG: गिल और रोहित करेंगे पारी की शुरुआत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार यानी 5 फरवरी को चैन्नई के चिदम्बर स्टेडियम में होगा। सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की। कप्तान कोहली ने बताया कि पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित की जोड़ी करेंगी। उन्होंने बताया कि प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर को तवज्जो दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here