राजकोट। IND vs ENG टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 51 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल 65 रन और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर मौजूद है। भारत के पास इस समय 322 रन की बढ़त है। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 104 रन की शतकीय पारी खेली। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई थी। टीम की तरफ से बेन डकेट ने 153 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।
PSL 2024 का आगाज आज, पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाईटेड के बीच
फेल हुआ इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर
IND vs ENG मैच के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 207/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया। उस समय क्रीज पर बेन डकेट 133 रन और जो रूट 9 रन बनाकर मौजूद थे। रूट 18 रन बनाकर रिवर्स स्कूप खेलने की कोशिश में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। उनके बाद जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। वहीं, बेन डकेट भी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 151 गेंदों में 153 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
He keeps going! 🏏 💥
Match Centre: https://t.co/W5T5FEBY7t
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | @BenDuckett1 pic.twitter.com/POpGzP1QE1
— England Cricket (@englandcricket) February 17, 2024
पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 290/5 था। लेकिन, दूसरे सेशन में टीम ने महज 20 रन के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिये। कप्तान बेन स्टेक्स ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, वे 89 गेंदों में 41 रन बनाकर जडेजा की फिरकी में फंसे और कैच आउट हो गए। इसके अलावा बेन फोक्स 13 रन, टॉम हार्टले 9 रन, रेहान अहमद 6 रन और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर सस्ते में पवैलियन लौट गए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 21.1 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए।
A spirited bowling spell powered with timber strikes 😎🔥
Relive @mdsirajofficial's 4-wicket haul 🎥🔽#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
IND vs ENG: इंग्लैंड का स्कोर 207/2; बेन डकेट ने जड़ा शतक, अश्विन ने लिया 500वां टेस्ट विकेट
यशस्वी और शुभमन ने दी मजबूत शुरुआत
IND vs ENG मैच में अपनी पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 126 रन की बढ़त लेकर खेलने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका सिर्फ 30 रन पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वे जो रूट की गेंद पर 19 रन बनाकर LBW आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों नेे मिलकर दूसरे विकेट के लिए 195 गेंदों में 155 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
Double-century in Vizag
💯 & counting in Rajkot!Yashasvi Jaiswal in tremendous touch ✨#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ajBA4uJSHk
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
यशस्वी 133 गेंदों में 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। दरअसल, उन्हें पीठ में खिंचाव हुआ, जिसके चलते वे मैदान से बाहर चले गए। यशस्वी के बाहर जाने के बाद नंबर-4 पर खेलने उतरे रजत पाटीदार बिना खाता खोले ही टॉम हार्टले की गेंद पर रहमान अहमद के हाथों कैच आउट हुए। शुभमन 120 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर मौजूद है।
FIFTY 🆙 for Shubman Gill!
He reaches his half-century with a stylish maximum 💥#TeamIndia's lead over 300 now 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oDV3IZp3Fm
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
IND vs ENG: पहले दिन भारत का स्कोर 326/5, रोहित और जडेजा ने जड़े शतक
IND vs ENG टेस्ट मैच दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।