Ind vs Eng: भारतीय तेज गेंदबाजों ने ढहाया इंग्लैंड का किला

0
769
Advertisement

लंदन। Ind vs Eng: भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यूं तो लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड को उम्मीद थी कि पिच से स्विंग मिलेगी और एंडरसन की अगुवाई में इंग्लिश गेंदबाज भारत की बल्लेबाजी ध्वस्त कर देंगे। लेकिन हुआ उसका उलटा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने चौथी पारी में इंग्लैंड के किले में ऐसी तबाही मचाई कि पूरी टीम महज 120 रनों पर आउट हो गई। पारी के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने हांसिल किए।

Ind vs Eng: इस मामले में Kapil Dev से आगे निकले मोहम्मद सिराज

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। जबकि बुमराह के खाते में 3, इशांत शर्मा को 2 और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला। मजेदार बात यह है कि भारत के तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के दौरान ही भारत की जीत की पटकथा लिख दी थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया 209 रनों पर 8 विकेट खोकर संकट में थी। लेकिन इसके बाद पहले इशांत शर्मा ने 16 रनों की छोटी सी लेकिन अहम पारी खेली। फिर जो हुआ उसने तो इतिहास ही रच दिया। मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। शमी 56 और बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की बल्लेबाजी ने भारत की मैच पर पकड़ बना दी थी।

Ind vs Eng Live: भारत 151 रन से जीता, सिराज ने 4 विकेट झटके

पहली गेंद से इंग्लैंड को झटके पर झटके

रोरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। इसके बाद डॉम सिबली भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इस साल 5वीं बार बर्न्स शून्य पर आउट हुए। वे सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ी बने। हसीब हमीद को इशांत शर्मा ने LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए। इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here