IND vs ENG: सरफराज की बल्लेबाजी देख उड़े इंग्लैंड के होश, बेखौफ बैटिंग पर आया कोच का बयान

0
107
IND vs ENG brilliant innings by sarfaraz khan in debut match left England speechless, coach Collingwood gave big statement
Advertisement

राजकोट। IND vs ENG: सरफराज खान ने डेब्यू पर ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने गुरुवार को पदार्पण करने वाले उनकी प्रशंसा के पुल बांधे। इस बैटर के 62 रन की आक्रामक पारी से भारत ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए। सरफराज ने 48 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया था और कोलिंगवुड ने कहा कि सरफराज ने ऐसा खेलने के लिए काफी साहस दिखाया।

इंग्लैंड के कोच ने की जमकर तारीफ

कोलिंगवुड ने मीडिया से कहा, ‘वह क्रीज पर उतरा और उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हमने उसके लिए अच्छा क्षेत्ररक्षण सजाया। लेकिन वह अपने स्ट्रोक्स खेलना पसंद करता है। मुझे लगा कि IND vs ENG इस मैच में बेन स्टोक्स आक्रामक क्षेत्ररक्षण रखना चाहते थे ताकि हम आउट करने का मौका बना सके। सरफराज काफी अच्छा खेला, वह बेखौफ होकर खेला और कुछ मौकों पर ऊपर की ओर शॉट लगाए।’ कोलिंगवुड ने कहा, ‘वह अच्छी तरह स्वीप करता है और गेंदबाजों को दबाव में ला देता है। पदार्पण पर इस तरह खेलना काफी साहसिक है। और उसके नजरिये से देखूं तो जिस तरह वह रन आउट हुआ, वह शर्मनाक था।’

IND vs ENG: पहले दिन भारत का स्कोर 326/5, रोहित और जडेजा ने जड़े शतक

हालांकि कोलिंगवुड ने किया इंग्लैंड के गेंदबाजों का बचाच

उन्होंने कहा कि हालांकि IND vs ENG इस टेस्ट में इंग्लैंड ने शुरूआती परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। लेकिन इसके बाद उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि गेंद ‘सॉफ्ट’ हो गई थी और पिच पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। कोलिंगवुड ने कहा, ‘यह अच्छी शुरूआत थी, सुबह थोड़ा ‘मूवमेंट’ था। मैदान पर थोड़ी नमी थी और थोड़ा ठंडा भी था। जिम्मी और वुडी शानदार थे। लेकिन जैसे गेंद ‘सॉफ्ट’ होती गयी, यह ज्यादा मदद नहीं कर रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों ने पूरे दिन मशक्कत की लेकिन उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले। दो खिलाडिय़ों (रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा) ने शतक जड़े और सरफराज अंत में अच्छा खेले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here