Ind vs Eng Live: तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत के पास 171 रनों की लीड

0
717
Ind vs Eng 4th test match day 3 live update score india vs england latest match score
Advertisement

नई दिल्ली। Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्द समाप्त करना पड़ा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 171 रनों की हो गई है। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाए।

रोहित ने विदेश में अपना पहला टेस्ट शतक जमाया है। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की। नई गेंद के साथ ओली रॉबिन्सन ने इन दोनों सेट बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (22) और रवींद्र जडेजा (9) ने कोई और झटका नहीं लगने दिया।

रोहित शर्मा 127 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 31वीं हाफ सेंचुरी बनाई। इससे पहले रोहित शर्मा छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। यह विदेश में रोहित शर्मा का पहला और ओवरऑल आठवां टेस्ट शतक है। रोहित ने टेस्ट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

एंडरसन ने दिया भारत को पहला झटका 

Ind vs Eng: इंग्लैंड की ओर से भारत को पहला झटका गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिया। उन्होंने लोकेश राहुल को 46 रन के निजी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा।

DRS में राहुल को मिला जीवनदान और DRS पर ही गंवाया विकेट

Ind vs Eng: 23.4 ओवर में क्रिस वोक्स ने केएल राहुल के खिलाफ LBW की अपील की और अंपायर ने भी आउट करार दिया। हालांकि, राहुल ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया और रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद लेग स्टंप की लाइन से बाहर थी। इसीके साथ केएल राहुल को DRS के चलते एक बड़ा जीवनदान मिला। बता दें कि, वोक्स की गेंद स्विंग होती हुई अंदर के लिए आई थी, जिसे राहुल सीधे बल्ले से डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ला को छकाया और पैड पर लगी।

इसके बाद 33.5वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। राहुल विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए। हालांकि, अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था, लेकिन एंडरसन ने DRS लेकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद राहुल के बल्ले का किनारा लेते हुए बेयरस्टो के दस्तानों में गई थी।

US Open: कार्लोस और लेलाह ने किया बड़ा उलटफेर

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 290 रन

Ind vs Eng: इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों के स्कोर पर सिमटी। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 99 रनों की लीड हासिल की। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। क्रिस वोक्स 50 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में रन आउट हुए। भारत की ओर से उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

BAN vs NEW ZEA : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को फिर हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

टीम इंडिया पहली पारी में 191 रन पर सिमटी 

Ind vs Eng: टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 191 रनों के स्कोर पर सिमट गई। रोहित शर्मा (11), केएल राहुल (17), चेतेश्वर पुजारा (4), अजिंक्य रहाणे (14) और ऋषभ पंत (9) ने सभी को बेहद निराश किया। कप्तान विराट कोहली ने 50 और शार्दूल ठाकुर ने 57 रनों की बढ़िया पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स 4, ओली रोबिंसन 3 और जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।

Tokyo Paralympics: शूटिंग में सोने चांदी की बारिश, मनीष को गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर

Ind vd Eng:  अभी तक सीरीज 1-1 की बराबरी पर 

दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से ड्रा हो गया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी, जिसका बदला इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से हराकर ले लिया। साथ ही सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हासीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पॉप, क्रिस वोक्स, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, क्रेग ओवर्टन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here