Ind vs Eng Live: भारत 151 रन से जीता, सिराज ने 4 विकेट झटके

0
585
Advertisement

नई दिल्ली। Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की 89 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने 272 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई।

रोरी बर्न्स और डॉम सिबली 0 पर पवेलियन लौटे। बर्न्स को जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। और डॉम सिबली को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इशांत ने हमीद को पवेलियन भेजा। जबकि जॉनी बेयरस्टोव को इशांत शर्मा ने ही पगबाधा किया। जो रूट 33 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। आज 32 ओवर का खेल बचा है।

बुमराह-शमी की शानदार बैटिंग

13 साल में पहली बार भारत के बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में अर्धशतकीय साझेदारी की है। इससे पहले 2008 के पर्थ टेस्ट में 9वें विकेट के लिए लक्ष्मण और आरपी सिंह ने अर्धशतकीय साझेदारी की थी।

पांचवें दिन ओली रॉबिन्स को दो विकेट 

209 रन पर भारत का आठवां विकेट गिरा। इशांत शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने LBW आउट किया।  पांचवें दिन भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। उन्हें इंग्लैंड के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। पंत 22 रन बनाकर आउट हुए।

क्या IPL 2021 में खेल पाएंगे अफगानिस्तान के खिलाड़ी !!

चौथे दिन 82 ओवर का ही हुआ खेल 

खराब रोशनी के कारण अंपायर्स ने 82वें ओवर के बाद चौथे दिन का खेल समाप्त होने का ऐलान कर दिया था। भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे।  भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 45 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 100 रन जोड़े। पुजारा ने अपनी पारी में 206 गेंदों का सामना किया। रहाणे ने 146 गेंदें खेलीं। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3, मोइन अली ने 2 और सैम करन ने 1 विकेट लिया।

WI vs PAK : पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी मात 

भारत और इंग्लैंड की पहली पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पहली पारी में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रनों की लीड ली थी। मेजबान टीम के लिए कप्तान जो रूट ने नाबाद 180 रनों की शानदार पारी खेली थी। रूट के टेस्ट करियर का यह 22वां और भारत के खिलाफ छठा शतक रहा। भारत के लिए मोहम्मज सिराज चार विकेट लेने में सफल रहे।

मेदवेदेव ने जीता National Bank Open का खिताब

लॉर्ड्स में राहुल की सेंचुरी 

राहुल Lord’s Test (Ind vs Eng) में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी यह ओवरऑल छठी टेस्ट सेंचुरी है। राहुल ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया। पिछला शतक उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही केनिंग्टन ओवल में बनाया था। तब राहुल ने 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी तीसरी सेंचुरी है।

Ind vs Eng- इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

रोरी बर्न्स, डोम सिबले, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Ind vs Eng- भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here