IND vs ENG 2nd T-20: सीरीज जीतने उतरेगा भारत, विराट के लिए करो या मरो के हालात

0
557
IND vs ENG 2nd T-20 Match Preview India vs England Live updates, Do or Die situation for virat kohli
Advertisement

एजबेस्टन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बर्मिंघम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया आज के मैच को जीतकर सीरीज की जीत भी सुनिश्चित करना चाहेगी। अगर भारत यह सीरीज जीतता है तो वह इंग्लैंड में लगातार चौथी टी20 सीरीज में जीत हासिल कर लेगा। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर ये मैच जीत जाते हैं तो लगातार 14 टी-20 मुकाबला जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे। हालांकि यह मुकाबला (IND vs ENG 2nd T-20) टीम इंडिया के साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए भी करो या मरो की स्थिति वाला है।

Wimbledon 2022: विंबलडन को आज मिलेगी नई महिला चैंपियन

करीब 5 महीने बाद विराट कोहली इस मैच से टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले कुछ महीने में उनकी बल्लेबाजी इस कदर खराब रही है कि बीसीसीआई भी अब उन्हें और वक्त देने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया है कि अगर विराट इस सीरीज ((IND vs ENG T-20 Series) में भी रन नहीं बना पाते हैं तो टी20 टीम से उनकी विदाई तय है। इतना ही नहीं इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप के संभावितों से भी उनका नाम आउट हो जाएगा।

Wimbledon 2022: जोकोविच लगातार दूसरी बार फाइनल में, महिला वर्ग में ओंस जेबुर भी फाइनल में

ऐसे में कोहली पर अपने प्रदर्शन में सुधार का भारी दबाव है। कोहली ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में खेला था। अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से वह सिर्फ दो टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ आईपीएल 2022 में टी20 क्रिकेट खेला लेकिन उसमें भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले।

IND vs ENG: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। ऐसे में विराट कोहली की वापसी से उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। दीपक हुड्डा नंबर-3 पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को जगह मिलेगी। टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अगर प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं तो लगभग 8 महीने बाद ये तीनों एक साथ कोई टी-20 मुकाबला खेलते नजर आएंगे।

Malaysia Masters Badminton: सेमीफाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय, पीवी सिंधु हारीं

IND vs ENG 2nd T-20: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, रीस टोप्ले, रिचर्ड ग्लीसन/टायमल मिल्स।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here