IND vs BAN: रवींद्र जडेजा अनफिट, बांग्लादेश दौरे पर SKY की टेस्ट क्रिकेट में एंट्री!

0
2111
ind vs ban ravindra jadeja unfit, suryakumar yadav may debut in test cricket bangladesh tour!
Advertisement

मुंबई। IND vs BAN: टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे तक भी फिट नहीं हो पाएंगे। भारत को 4 दिसंबर से बांग्लादेश दौरे की शुरुआत करनी है, जहां पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद 14 दिसंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

IND vs BAN सीरीज से पहले जडेजा की फिटनेस के बीच ऐसी अटकलें हैं कि नई चयन समिति या भारतीय टीम प्रबंधन (तब तक नई समिति का गठन नहीं होने की स्थिति में) Suryakumar Yadav के शानदार फॉर्म को खेल के लंबे प्रारूप में परखना चाहेगी।

IND vs NZ: वन डे के लिए तैयार टीम इंडिया, खत्म होगा 45 माह का सूखा!

टीम को विशेषज्ञ स्पिर की फिलहाल जरूरत नहीं

भारत के पास पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के रूप में तीन विकल्प हैं। ऐसे में IND vs BAN दौरे में टीम को चौथे विशेषज्ञ स्पिनर की जरूरत शायद नहीं हो। टीम मैनेजमेंट अगर जडेजा की तरह किसी स्पिन ऑलराउंडर को चाहेगा तो यह विकल्प भारत ए के गेंदबाज सौरभ कुमार होंगे। गौरतलब है कि जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे।

AUS vs ENG: रनों के पहाड़ में दबा इंग्लैंड, 221 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

IND vs BAN में पहले तीन वन डे और फिर होंगे दो टेस्ट मैच

भारत को बांग्लादेश में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए तैयार हैं। भारत अगले महीने के पहले सप्ताह में IND vs BAN तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद चटगांव में 14-18 दिसंबर और मीरपुर में 22-26 दिसंबर तक दो टेस्ट खेलेगा।

IND vs NZ: बारिश के कारण टाई हुआ तीसरा मैच, भारत ने सीरीज 1-0 से जीती

एशिया कप के बाद जडेजा ने करवाई थी सर्जरी

जडेजा ने यूएई में एशिया कप के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी और फिर अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि जडेजा कई मौकों पर अपने चेक-अप और रिहैब के लिए एनसीए गए हैं। अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिख रही है कि वह IND vs BAN सीरीज के लिए फिट होंगे। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूर्व चयन समिति ने हालांकि उन्हें फिटनेस हासिल करने की शर्त के साथ टीम में रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here