IND vs BAN: आज ही कस जाएगा शिकंजा, मैच का पांचवा दिन नहीं देखेगा बांग्लादेश

0
239
ind vs ban day 3 1st test live Bangladesh may face follow on
Advertisement

ढाका। IND vs BAN पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन भी मैच को अपनी पकड़ में बनाए रखा है, वहीं बांग्लादेश की टीम अब बैकफुट पर नजर आ रही है। टीम इंडिया दो दिन से लगातार बांग्लादेश पर हावी है, भारतीय टीम चाहेगी कि तीसरे दिन ही मैच पर शिकंजा इतना कसकर बनाया जाए कि तीसरे दिन या फिर चौथे दिन ही इसे जीत लिया जाए। लेकिन तीसरे भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ के अलावा टीम मैनेजमेंट की रणनीति क्या होगी, इसे भी समझना बहुत जरूरी है।

फॉलोऑन टाला तो भी बांग्लादेश की मुश्किलें कम नहीं होंगी

बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम के स्कोर से अभी भी 271 रन पीछे है, अब यहां तक तो बांग्लादेश की टीम पहुंच नहीं पाएगी। लेकिन टीम का पहला लक्ष्य फॉलोआन को टालना होगा। IND vs BAN मैच में फॉलोआन बचाने के लिए अभी भी बांग्लादेश को 72 रनों की दरकार है। अब पुछल्ले बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में यहां से 72 रन बनना भी काफी मुश्किल काम है। लेकिन टीम कोशिश तो जरूर करेगी। अब टीम इंडिया की क्या रणनीति होगी, इस पर बात की जानी चाहिए।

IND vs BAN: कुलदीप-सिराज ने निकाला बांग्लादेश का दम, दूसरे दिन स्कोर 133/8

दूसरी पारी भी आज ही खत्म करना चाहेगा भारत

भारतीय टीम चाहेगी कि बांग्लादेश के बचे हुए दो विकेट भी पहले ही घंटे में निपटा लिए जाएं। इससे बांग्लादेश को फॉलोआन मिल जाएगा, हालांकि देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम बांग्लादेश को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाएगी या फिर खुद ही बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर समझती है। हालांकि चाहिए तो ये कि बांग्लादेश को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाए और दूसरी पारी भी मैच के तीसरे ही दिन निपटा दी जाए। IND vs BAN मैच में अगर पारी की जीत मिली तो बेहतर है, लेकिन अगर बांग्लादेश ने कुछ रनों का टागरेट दे भी दिया तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं, उसे जल्द से जल्द चेज कर पहला मैच जीतकर सीरीज में लीड बनाई जाए। देखना होगा कि जिस तरह भारत ने दो दिन मैच पर पकड़ बना कर रखी है, उसी तरह तीसरे भी जारी रहती है या फिर नहीं।

IND vs BAN: भारत 404 पर ऑलआउट, बांग्लादेश की खराब शुरूआत, दो विकेट गिरे

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेला

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 404 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो उम्मीद थी कि पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपना शतक पूरा करेंगे, लेकिन 86 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। IND vs BAN मैच में इससे भारतीय टीम की उम्मीदों को झटका लगा, लेकिन अच्छी बात ये रही कि चाहे रविचंद्रन अश्विन को या फिर कुलदीप यादव दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ हाथ तो सिराज और उमेश यादव ने भी दिखाए, जिससे स्कोर 400 के पार पहुंच पाया। इसके बाद जब बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हुई तो गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।

IND vs BAN: बदलेगी रणनीति, आज का दिन तय कर देगा पहले टेस्ट का नतीजा

दूसरे दिन पूरी रंगत में दिखे भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद सिराज ने तो पारी की पहली ही गेंद पर नजमुल हसन शांतो को आउट कर दिया, ये बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका था, इसके बाद उमेश यादव ने भी एक विकेट लिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज और भी घातक हो गए, उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट निकाल दिए। IND vs BAN मैच से लंबे समय बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी कर रहे कुलदीप यादव को जैसे ही कप्तान ने मोर्चो पर लगाया, उन्होंने भी पहले ही ओवर में विकेट निकाल दिया। लगातार विकेट जाने से बांग्लादेश की हालत पतली हो गई। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि कहीं बांग्लादेश की टीम आज ही ऑलआउट न हो जाए। लेकिन टीम ने दिन खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 133 ही रन बना पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here