IND vs BAN: आखिरी वन डे के लिए टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी की वापसी

0
214
IND vs BAN 3rd ODI Kuldeep Yadav included in Team India, Rohit Sharma Knocked Out

ढाका। IND vs BAN तीन वन डे मैचों की सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैचों में ही टीम इंडिया काफी खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर दूसरे वनडे के बाद चोटिल थे। वहीं कुलदीप सेन भी पहले वनडे के बाद इंजर्ड हो गए। ऐसे में सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय टीम में तीसरे वनडे मुकाबले से पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी वनडे 10 दिसंबर को चटोग्राम में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में अब थोड़ा बदलाव कर दिया गया है।

PAK vs ENG: अबरार अहमद की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, डेब्यू सेशन में ही झटके 5 विकेट

आपको बता दें कि BCCI ने स्क्वॉड में बदलाव करते हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को आखिरी वनडे के लिए टीम में शामिल कर लिया है। वहीं दीपक चाहर और कुलदीप सेन को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के बाद ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे और IND vs BAN आखिरी वनडे से बाहर रहेंगे। ऐसे में कप्तान केएल राहुल संभालेंगे और कुलदीप यादव आखिरी वनडे की प्लेइंग 11 में अब नजर आ सकते हैं।

INDW vs AUSW: भारतीय टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का सामना, पहला टी20 मुकाबला आज

रोहित शर्मा के टेस्ट मैच खेलने पर कोई अपडेट नहीं

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान दूसरे ओवर में बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। BCCI की मेडिकल टीम ने इसके बाद उनकी जांच की और उन्हें ढाका के एक स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां स्कैन हुआ। इसके बाद हालांकि वह बल्लेबाजी के लिए आए थे लेकिन बताया गया कि, स्पेशलिस्ट से राय लेने के लिए वह तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। IND vs BAN आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।

Team India: वनडे की सबसे खराब फार्म में विराट, श्रेयस-सिराज टॉप पर

तीसरे वनडे में केएल राहुल करेंगे कप्तानी

वहीं तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकडऩ की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच की थी और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई। इसके बाद कुलदीप की स्ट्रेस इंजरी का पता चला और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनके साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह भी सीरीज से बाहर हो गए। कुलदीप और दीपक दोनों अब अपनी चोटों रिकवरी के लिए एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। वहीं केएल राहुल IND vs BAN आखिरी वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

IND vs BAN: रोहित शर्मा की जगह लेगा यह युवा खिलाड़ी, लगा चुका है शतकों की हैट्रिक

IND vs BAN तीसरे वन डे के लिए भारत की टीम

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here