ढाका। IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी IND vs BAN मुकाबले में 227 रन से जीत हासिल की। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे में यह सबसे बड़ी जीत है। उसने इससे पहले 11 अप्रैल 2003 को उसके खिलाफ ढाका में 200 रन से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 34 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई।
India record their third-biggest win by margin of runs in men’s ODIs 🙌#BANvIND | https://t.co/SRyQabJ2Sf pic.twitter.com/qSEFljYepH
— ICC (@ICC) December 10, 2022
बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए शाकिब अल हसन ने 50 गेंद पर 43 रन बनाए। कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 1-1 सफलता मिली।
IND vs BAN: इशान किशन की दमदार दस्तक, ठोक डाला दोहरा शतक
इशान किशन का दोहरा शतक, भारत ने दिया 410 रनों का लक्ष्य
IND vs BAN आखिरी वन डे में इशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 409 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि भारत अपने वन डे में सर्वोच्च स्कोर बनाने से महज 10 रनों से चूक गया। भारत ने इससे पहले 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 418 रनों का स्कोर बनाया था। वन डे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अंग्रेजों के नाम है जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
Innings Break!
Sensational batting display from #TeamIndia 👌 👌
A cracking 210 for @ishankishan51 ⚡️
A fine 113 for @imVkohli 👏
Scorecard 👉 https://t.co/HGnEqtZJsM#BANvIND pic.twitter.com/UhTce3aHu4
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
आज का मैच कई रिकॉर्ड से भी भरपूर रहा। IND vs BAN आज के हीरो रहे इशान किशन। इशान ने ना सिर्फ दोहरा शतक लगाया बल्कि तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का सबसे तेज दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ईशान ने महज 126 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी कर ली, जबकि गेल ने 138 गेंदों में डबल सेंचुरी लगाई थी। इसी के साथ ईशान दुनिया के उन चंद बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने वनडे में अब दोहंरे शतक लगाए हैं। हालांकि 210 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद वह आउट हो गए।
IND vs BAN: इशान किशन की दमदार दस्तक, ठोक डाला दोहरा शतक
3 साल बाद विराट कोहली ने वनडे में जमाया शतक
विराट कोहली ने IND vs BAN चटगांव में खेले जा रहे तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया। भारत बनाम केारक सीरीज के पहले दो वनडे में नाकाम रहने के बाद विराट ने आखिरी वनडे में दमदार पारी खेली। उन्होंने पहले तो इशान किशन का साथ निभाते हुए विकेट पर अपनी नजरें गड़ाने का काम किया। फिर बांग्लादेशी गेंदबाजों का धागा खोलना शुरू कर दिया. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने 3 साल से चले आ रहे वनडे क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने सिर्फ 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में ये 44वां शतक रहा।
IND vs BAN: आज लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी होगी ‘टूटी-फूटी’ प्लेइंग 11
विराट कोहली ने रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा
IND vs BAN तीसरे वनडे में शतक ठोककर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग को भी पीछे छोड़ दिया। अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक ठोकने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ जमाया शतक विराट के इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक रहा। जबकि पॉन्टिंग के नाम 71 शतक ही हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 100 इंटरनेशनल शतक हैं।