IND vs BAN: 145 के रनचेज में छूटे पसीने, टॉप बल्लेबाजों ने गंवा दी लाज, भारत 45/4

0
3012
IND vs BAN 2nd Test Live Team India in Trouble, 45/4 at stumps

ढाका। IND vs BAN सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में 231 रन पर ऑलआउट किया। भारत बेहद मजबूत स्थिति में दिख रहा था लेकिन एक बार फिर शीर्ष क्रम ने निराश किया और दिन के अंत तक भारत 45 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुका था। हालांकि यह मैच भले ही भारत जीत जाए लेकिन टॉप बल्लेबाजों ने लाज जरूर गंवा दी है। भारत को सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए अपनी दूसरी पारी में महज 145 रन का लक्ष्य मिला था। और दिन के अंत तक भारत को 100 रनों की और जरूरत थी।

IND vs BAN: सुबह-सुबह भारतीय गेंदबाजों का जलवा, लंच तक बांग्लादेश 71/4

ऐसा ढहा भारत का शीर्ष क्रम 

145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहला विकेट तीन रन के स्कोर पर खो दिया। कप्तान लोकेश राहुल दो रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शाकिब अल हसन ने उन्हें विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच कराया। 12 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। IND vs BAN मैच में चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर आउट हो गए। 29 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। शुभमन गिल 35 गेंद में सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मेहदी हसन ने उन्हें विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों स्टंप आउट कराया। 37 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। विराट कोहली 22 गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए।

IPL Auction: बांग्लादेश दौरे पर गए दो भारतीय खिलाड़ियों को भारी नुकसान

इससे पहले बांग्लादेश की पारी में क्या हुआ?

दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 13 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। शान्तो पांच रन बनाकर आउट हुए। IND vs BAN मैच में इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। मोमिनुल पांच, शाकिब 13, मुश्फिकुर रहीम नौ रन बनाकर आउट हुए। जाकिर हसन एक छोर संभालकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह भी 51 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

IPL Auction: ऐसे 5 खिलाड़ी जिनका डेब्यू तक नहीं हुआ, लेकिन टीमों ने खोल दिया खजाना

हसन और लिटन दास ने पारी को संभाला

इसके बाद नुरुल हसन और लिटन दास के बीच 46 रन की साझेदारी हुई और बांग्लादेश की टीम मैच में वापस आई। नुरुल 31 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लिटन दास ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। IND vs BAN मैच में उन्होंने 31 रन बनाने वाले तस्किन अहमद के साथ 60 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश ने अंत में 231 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य रखा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here