IND vs BAN: भारत ने जीता कानपुर टेस्ट, बांग्लादेश का सीरीज में 2-0 से सफाया

0
236
IND vs BAN
Advertisement

कानपुर। IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। दो दिन पहले तक ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे टेस्ट को भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी झोली में डाल दिया। मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 146 रनों पर सिमट गई थी और भारत को जीत के लिए सिर्फ 95 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य भारत ने 3 विकेट खोकर हांसिल कर लिया और इस टेस्ट के साथ-साथ सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली।

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का विकेट जल्दी ही खो दिया था। रोहित 8 और गिल महज 6 रन ही बना सके। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार 51 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद 29 और ऋषभ पंत ने नाबाद 4 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज तक आसानी से पहुंचा दिया।

IND vs BAN: आज अश्विन और जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी थी। टीम इंडिया को 52 रन की बढ़त हासिल थी। IND vs BAN मैच के 5वें और आखिरी दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई और इस तरह भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला। इससे पहले, मैच के पहले तीन दिन बारिश के कारण प्रभावित हुए। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर्स का खेल हो सका। दूसरा और तीसरा पूरा दिन ही बारिश के कारण धुल गया। चौथे दिन से मैच फिर शुरू हुआ। उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैच में इस कदर रोमांच भर देगी।

बांग्लादेश ने 5वें दिन बनाए सिर्फ 120 रन

बांग्लादेश की टीम ने मंगलवार को दो विकेट पर 26 रन से आगे खेलना शुरू किया और 120 रन बनाने में बाकी बचे आठ विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की ओर से शदमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने 101 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाए। इसके अलावा आज आउट होने वालों में मोमिनुल हक (2), कप्तान नजमुल शांतो (19), मुशफिकुर रहीम (37), लिटन दास (1) , मेहदी हसन मिराज (9) शामिल हैं। शाकिल अल हसन और तैजुल इस्लाम तो खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले सोमवार को जाकिर हसन (10) और हसन महमूद (2) आउट हुए थे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप को एक विकेट मिला।

IND vs AUS : 13 साल के वैभव का धमाल, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां; रचा इतिहास

ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा

टीम इंडिया ने बारिश के कारण ड्रॉ की ओर बढ़ रहे IND vs BAN कानपुर टेस्ट में रोमांच भर दिया। मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा। फिर टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना लिए। यहां कप्तान रोहित शर्मा ने पारी डेक्लेयर कर दी। इसके बाद स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर 26/2 हो गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भी भारत के पास 26 रनों की लीड मौजूद थी। पिच का व्यवहार देखते हुए लगने लगा था कि पांचवे दिन परिणाम जरूर निकलेगा।