नई दिल्ली। IND VS BAN: भारत और बांग्लादेश का दूसरा टी20 मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आज तक भारत-बांग्लादेश का एक ही टी20 मैच हुआ है, जिसमें बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 15 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 14 मौकों पर टीम इंडिया विजयी रही है और केवल एक बार बांग्लादेश जीता है। वहीं पिछली 6 बार से लगातार भारत को बांग्लादेश पर टी20 मैचों में जीत मिलती आई है।
Gwalior ✈️ Delhi#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvBAN T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jBWuxzD0Qe
— BCCI (@BCCI) October 8, 2024
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश कम
पहली भिड़ंत में मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने भारत के लिए अपना-अपना डेब्यू भी किया। अब सबकी नजरें दूसरे IND VS BAN टी20 मैच पर जा टिकी हैं, जिसमें जीत दर्ज कर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया। मयंक यादव और नितीश कुमार ने भी अपने डेब्यू मैच में बढिय़ा प्रदर्शन किया था। पहले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद बहुत कम नजर आती है कि टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी।
Women’s T20 World Cup: आज श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को चाहिए बड़ी जीत, वरना होगा ‘खेल खराब’
मौसम नहीं बिगाड़ेगा खेल का मजा, साफ रहेगा आसमान
मौसम की बात करें तो आज दिल्ली का आसमान बिल्कुल साफ रहने का अनुमान है। दिन के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और रात के समय यह गिर कर 24 डिग्री तक आ सकता है। मैदान के ऊपर दिन के समय बादल छाने का अनुमान सिर्फ 3 प्रतिशत है और रात के समय यह गिर कर 2 प्रतिशत पर आ जाएगा। अक्टूबर के महीने में आमतौर पर दिल्ली में बारिश देखी जाती है, लेकिन आज और आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इसलिए फैंस को IND VS BAN मुकाबला लाइव देखने में कोई बाधा आने की उम्मीद ना के बराबर है।
PAK vs SA: ‘ऐसा पाटा विकेट!’..मुल्तान के पिच पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का करारा तंज
बल्लेबाजी के अनुरूप है दिल्ली की पिच, दिखेगी चौकों-छक्कों की बरसात
इतिहास गवाह रहा है कि अरुण जेटली स्टेडियम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के अनुरूप रही है। चूंकि मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, इसलिए चौके और छक्के लगाना आसान होता है। इस मैदान पर खेले गए आखिरी 5 मैचों की 8 पारियों में 200 या उससे अधिक रन बने हैं। दूसरी ओर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने लगती है। इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है। पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 मैचों में केवल 4 मौकों पर जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में आज IND VS BAN दूसरे टी20 में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
SA vs IRE: आयरलैंड की साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, तीसरे वन डे में चटाई धूल
IND VS BAN दूसरे टी20 में दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश: लिटन दास, परवेज हुसैन, नजमुल शांतो, ताहिद हृदय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।