ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल सकते हैं Rohit Sharma !!

0
131
Rohit Sharma
Advertisement

नई दिल्ली। Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट का हिस्सा हो सकते हैं। दरअसल, रोहित की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। पहला टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होना है। ऐसे में अब इस बात की संभावना बढ़ गई हैं कि टेस्ट से पहले रोहित टीम से जुड़ सकते हैं। हालांकि पहले खुद Rohit Sharma ने भी यही संकेत दिए थे कि उनके परिवार में नया मेहमाान आने वाला है और वो ये समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। इसी कारण रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए थे।

Sanju Samson ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में ठोके 3 शतक

पहला टेस्ट शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। लिहाजा ये भी स्पष्ट नहीं है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी रोहित कुछ अभ्यास सत्र के बाद ही मैच में खेलेंगे या नहीं। अभी किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय कप्तान मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। Rohit Sharma भले ही इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और ऐसे में टीम को कप्तान और सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी सख्त जरूरत है। उनके विकल्प के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल टीम में शामिल हैं लेकिन यह दोनों भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल की कोहनी में भी चोट लगी है, हालांकि माना जा रहा है कि यह गंभीर नहीं है।

Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता, घर आया ‘नन्हा हिटमैन’

सोशल मीडिया पर आया था रोहित के अभ्यास का वीडियो

रोहित भले ही ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, लेकिन टीम से दूर रहने के बावजूद वह खुद को इस सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं। रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले काफी वायरल हुआ था जिसमें वह मुंबई में नेट्स पर समय बिताते दिखे थे।

IND vs SA : चौथे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, संजू-तिलक के शानदार शतक

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma

रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। मौजूदा वर्ष में Rohit Sharma ने 11 टेस्ट मैचों में 29.40 के औसत से 588 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का घरेलू सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने पांच मैचों में 13.30 के औसत से 133 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं।