IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका, सरफराज खान चोटिल

0
101
IND vs AUS
Advertisement

पर्थ। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। तैयारियों के लिए टीम इंडिया के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी बीच भारत को बड़ा झटका लगा। दरअसल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। नेट पर बल्लेबाजी करते समय उनकी कोहनी में चोट आई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चोटिल हुए सरफराज

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS Test Series) के लिए भारतीय टीम अभ्यास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। वाका स्टेडियम में टीम इंडिया खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखा जा रहा है। इस बीच सरफराज खान के चोटिल होने की खबर ने भारतीय फैंस में हड़कंप मचा दिया है। एक मीडिया हाउस की तरफ से जारी वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को नेट्स पर अभ्यास करते दिखाया गया। इसमें सरफराज खान अपनी दाहिनी कोहनी को सहलाते दिखे। बताया गया कि नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए वह चोट का शिकार हो गए।

Ranji Trophy में बरसे रन, इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी, 3 बैटर्स ने ठोके तिहरे शतक

अब कैसी है सरफराज की हालत?

वीडियो में सरफराज को नेट्स से लौटते समय अपनी कोहनी पकड़े देखा गया। इस दौरान वह कुछ असहज दिखे। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है। वह मामूली चोट का शिकार हुए थे, जिसके कारण एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी। लेकिन अगर दर्द फिर बढ़ा तो उन्हें समस्या हो सकती है और Team India की परेशानी बढ़ सकती है।

Mo. Shami की वापसी नहीं रही दमदार, विकेट को तरस गया धांसू गेंदबाज

रोहित का खेलना भी तय नहीं

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का IND vs AUS सीरीज के पहले दो टेस्ट खेलना तय नहीं है। दरअसल, हिटमैन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अभी मुंबई में ही हैं। रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि वह सरफराज को मौका देंगे। इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई है और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया था।

IND vs SA: हमारा तिलक और उनका यानसन, बल्ले के धमाल ने ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड

सरफराज के लिए चुनौती होगी ऑस्ट्रेलिया में खेलना

ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सरफराज के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी। इसके अलावा ध्रुव जुरेल भी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के दावेदार हैं। सरफराज ने फरवरी में टेस्ट डेब्यू के बाद छह मैच में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। बंगलूरू में शतक के अलावा सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ अन्य पांच पारियों में संघर्ष करना पड़ा और वह केवल 21 रन ही बना सके। लिहाजा IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर उनकी कड़ी परीक्षा होगी।