Team India की सहमति के बाद , भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट से हटे संकट के बादल
नई दिल्ली। ब्रिसबेन में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेेस्ट सीरीज के आखिरी और चौथे टेस्ट से संकट के बादल हटते दिख रहे हैं। Team India ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलने को तैयार हो गई है। हालांकि इसे लेकर BCCI ने एक शर्त रखी है। पहले BCCI और क्वींसलैंड की सरकार के बीच इस आयोजन को लेकर रस्साकशी चल रही थी लेकिन अब दोनों ही पक्षों में आपसी सहमति बन गई है। जिसके बाद यह तय हो गया है कि आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन में ही खेला जाएगा।
IND vs AUS: दूसरे दिन भी Mohammed Siraj पर नस्लीय टिप्पणी
दरअसल, BCCI ने इस बात के संकेत दिए हैं कि Team India ब्रिसबेन में टेस्ट खेलेगी लेकिन एक शर्त भी रखी है। बीसीसीआई ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह गारंटी लेनी होगी कि टेस्ट समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को एक दिन भी ब्रिसबेन में नहीं रूकना पड़ेगा। खिलाड़ी सीरीज समाप्त होने के तुरंत बाद भारत रवाना होना चाहते हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बात की व्यवसथा करनी होगी कि टीम इंडिया को बेवजह आस्टेलिया में नहीं रूकना पड़े।
Syed Mushtaq Ali Trophy: बड़ौदा टीम में बवाल, पंड्या ने दी गालियां, हुड्डा ने छोड़ा टूर्नामेंट
दरअसल, सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट 15 से 19 जनवरी तक ब्रिसबेन में खेला जाना है। ऐसे में Team India के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ चाहता है कि इस मुकाबले के तुरंत बाद टीम भारत लौट जाए। अब गेंद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पाले में है। अगर बोर्ड इस बात को मान लेता है तो चैथा टेस्ट बिना किसी बाधा के ब्रिसबेन में ही आयोजित होगा।
क्या आ रही थी समस्या
दरअसल, ब्रिसबेन में मैच को लेकर पेच यह था कि क्वींसलैंड की सरकार का सख्त दबाव था कि ब्रिसबेन आने पर टीम इंडिया को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा और क्वारैंटाइन रहना होगा। उधर Team India के खिलाड़ियों का तर्क था कि वे ऑस्ट्रेलिया आने पर क्वारैंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं। ऐसे में फिर से क्वारैंटाइन रहने की कोई वजह नहीं है।
IND vs AUS: चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए Ravindra Jadeja
विवाद बढ़ने पर BCCI ने साफ कर दिया कि टीम ब्रिसबेन नहीं जाएगी। इस पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने के प्रयास हुए और बीसीसीआई तो टीम को ब्रिसबेन भेजने पर सहमत हो गया और क्रिकेट आस्टेलिया ने भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए कहा कि Team India के खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति होगी और वो क्वारैंटाइन के दौरान मैदान पर भी अभ्यास कर सकते हैं।