IND vs AUS: टीम के साथ सिडनी जाएंगे रोहित सहित पांचों खिलाड़ी

0
785
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS: कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने के आरोपी पांचों खिलाड़ी भी बाकी टीम के साथ ही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेलने सिडनी के लिए रवाना होंगे। पूरी टीम आज एक साथ सिडनी जाएगी, जहां 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट खेला जाना है। टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रिषभ पंत, पृथ्वी शाॅ और नवदीप सैनी के खिलाफ बायो बबल तोड़ने की जांच अभी जारी है। लेकिन ये सभी टीम के साथ ही सिडनी जा रहे हैं। उन्हें इससे रोका नहीं गया है।

Aus vs Ind 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा Pink Match

लेकिन टीम इंडिया में इस बात को लेकर नाराजगी है कि एक झूठी पब्लिसिटी के आधार पर यह हंगामा खड़ा कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि पांचों खिलाड़ी होटल के बाहर थे, जबकि बारिश शुरू हो गई। इस कारण वे अंदर चले गए। वहीं पर एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाया और फिर बिल का भुगतान कर दिया। उस व्यक्ति ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और दावा किया कि रिषभ पंत ने उसे गले लगाया, यहीं से बखेड़ा शुरू हुआ, जबकि पंत ने ऐसा कुछ नहीं किया था।

Premier League: घर में क्रिसमस पार्टी, तोड़ा Corona प्रोटोकॉल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा Pink Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच में दोनों टीम पिंक कलर में खेलती हुई नजर आएगी। क्योंकि 2009 से सिडनी में खेले जाने वाले साल के पहले टेस्ट मैच को Pink Test कहा जाता है।

विवाद के कारण ओलंपिक की तैयारी में खलल : Sushil Kumar

पिछले साल 2019 में भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच Pink Test खेला गया था जो कि ड्रॉ रहा था। यह टेस्ट मैच पिंक बाॅल से नहीं बल्की रेड बॉल से ही खेला जाएगा। क्योंकि पिंक बाॅल का उपयोग केवल डे-नाइट टेस्ट में ही होता है। लेकिन मैच में स्टंप समेत खिलाड़ीयों के ग्लव्स, बैट ग्रिप, ब्रांड लोगो, होर्डिंग, कैप और दर्शकों का पहनावा सब कुछ पिंक कलर में ही नजर आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here