नई दिल्ली। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की IND vs AUS T-20 Series से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पहले ही क्रिकेट विश्व कप 2023 से चोट के चलते बाहर हो गए थे। वे दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक की अनुपस्थिति में सुर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन, सूत्र कहते हैं, कि सूर्या का कप्तानी करना तय लग रहा है।
World Cup 2023: गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा तय, गोल्डन बॉल के लिए शमी को चुनौती देंगे जैंपा
ऋतुराज के पास योग्यता, सूर्या के अनुभव
चीन में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी IND vs AUS T-20 Series में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। भारत के कप्तान के रूप में उनकी शुरुआत कमाल की रही है। इतना ही नहीं, जब एमएस धोनी आईपीएल से संन्यास लेंगे तो वे ही पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान के रूप में देखे जा रहे हैं।
FIFA WC Qualifier: भारत की शानदार जीत, अहम मुकाबले में कुवैत को 1-0 से हराया
एक ओर जहां ऋतुराज के पास टीम का नेतृत्व करने की भरपूर योग्यताएं हैं, तो वहीं दूसरी ओर सूर्या के पास अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में भी कई बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है। जिसे देखते हुए वह मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। विश्व कप फाइनल में पहुँची भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 23 नवंबर से होने वाली अगामी IND vs AUS T-20 Series के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन, उम्मीद है कि, विश्व कप फाइनल के तुरंत बाद दोनों टीमों की घोषणा होगी।
भारत में 10 दिन चलेगा टी-20 का रोमांच
वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक टीम इंडिया मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी। IND vs AUS T-20 Series भारत के पांच शहरों में खेली जाएगी। इन सभी मैदानों में भारतीय टीम ने एक भी विश्व कप मैच नहीं खेला है।
पहला मैच: 23 नवंबर – डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
दूसरा मैच: 26 नवंबर – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा मैच: 28 नवंबर – बारसापारा क्रिकेट स्टेडिय, गुवाहाटी
चौथा मैच: 1 दिसंबर – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर
पांचवां मैच: 3 दिसंबर – राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद