IND vs AUS: आ गई चेन्नई की पिच रिपोर्ट, बादलों के साए में होगी रनों की बारिश

0
499
IND vs AUS odi series 3rd one match on Tuesday in Chennai, Chidambaram stadium pitch report and weather conditions
Advertisement

चेन्नई। IND vs AUS खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज के दोनों ही मैचों में पिच ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में चेन्नई में होने वाले इस निर्णायक मैच से पहले पिच का सही अंदाजा होना बेहद ही जरुरी है।

Asian Race Walking Championship: विकास और परमजीत ने कटाया ओलंपिक का टिकट

स्टेडियम में 38 हजार लोगों के बैठने की सुविधा

बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेपौक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम में 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। हाल ही में यहां एक नया पवेलियन बनकर तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन एमएस धोनी की मौजूदगी में हुआ था। ये चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी हैं और टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी फिलहाल इसी मैदान पर प्रेक्टिस भी कर रहे हैं। IND vs AUS आखिरी वन डे मैच भी यहीं खेला जाना है।

WPL 2023: प्लेऑफ में जगह एक और तीन दावेदार, यूपी-आरसीबी या गुजरात!

बल्लेबाजी के अनुकूल है चेन्नई का मैदान

चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकुल है। चेन्नई में घास होगी, आउटफील्ड भी तेज होगा। लेकिन यहां IND vs AUS मैच के दौरान बारिश का साया है और अगर बारिश हुई तो आउटफील्ड पर असर पड़ सकता है। हालांकि यहां पर भी उछाल मौजूद है और दिल्ली और विशाखापट्टनम की तरह ही तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से आएगी। स्पिनर्स को भी गेंद पुरानी होने के बाद विकेट लेने का मौका मिल सकता है।

IPL 2023: CSK को मिला जैमीसन का रिप्लेसमेंट, इस घातक बॉलर की एंट्री

IND vs AUS तीसरे वनडे के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here