IND vs AUS: केएल राहुल या शुभमन गिल, इंदौर में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

0
379
IND vs AUS kl rahul or shubman gill, who will get chance in third test of border gavaskar trophy
Advertisement

इंदौर। IND vs AUS बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होगा, लेकिन बड़ा सवाल है कि केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगा। खराब फार्म से जूझ रहे केएल राहुल और शुभमन गिल जब सोमवार को होलकर स्टेडियम में अभ्यास के लिए आए तो टीम प्रबंधन ने दोनों को बराबरी का मौका दिया। दोनों नेट्स पर एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखे। वहीं, गिल को विराट कोहली ने खुद स्लिप पर अभ्यास कराया। जब राहुल खेलते हैं तो वह स्लिप पर ही क्षेत्ररक्षण करते हैं। आज टीम इंडिया का वैकल्पिक अभ्यास है। तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले पूरी टीम का आज अंतिम अभ्यास था, इसलिए टीम प्रबंधन यह देखना चाहता था कि गिल और केएल में कौन बेहतर होगा।

WTT Star Contender: भारत में पहली बार आयोजन, शरत और मनिका करेंगे टीम इंडिया को लीड

गिल-राहुल ने साथ किया अभ्यास

शुभमन गिल ने टीम का अभ्यास शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था। वहीं, बाकी टीम के खिलाड़ी फुटबाल खेल रहे थे। इसके बाद जब नेट्स पर अभ्यास शुरू हुआ तो गिल सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करते दिखे। केएल राहुल भी बल्लेबाजी में सुधार के लिए नेट्स पर गिल के साथ होड़ करते नजर आए। छह दिन के आराम के बाद पूरी भारतीय टीम सोमवार को एकसाथ मैदान में अभ्यास के लिए उतरी। टीम इंडिया दो दिन पहले इंदौर पहुंची थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को टीम के साथ जुड़े। वार्म अप के बाद सबसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स में बल्लेबाजी की। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी चर्चा करते दिखाई दिए। IND vs AUS तीसरे टेस्ट में लगातार फार्म के लिए जूझ रहे राहुल के स्थान पर शुभमन को अंतिम एकादश में लेने पर चर्चा तेज हो चली है।

IPL 2023: ये हैं सौरव गांगुली के पसंदीदा 5 आईपीएल प्लेयर्स

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया पारंपरिक शाट का अभ्यास

आस्ट्रेलिया की टीम अपने तीन घंटे से अधिक के प्रशिक्षण सत्र में अपनी IND vs AUS पिछले दो टेस्ट में हुई गलतियों से सीखने के लिए उत्सुक नजर आई। गेंद को स्वीप करने के बजाए स्टीव स्मिथ और उनकी टीम ने मुख्य रूप से स्पिनरों के खिलाफ आगे बढक़र शाट खेलने के अलावा फ्रंट फुट डिफेंस का प्रयास किया। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा नेट पर सबसे पहले आए और नाथन लियोन तथा मैथ्यू कुहनेमैन के खिलाफ एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की। लियोन ने ख्वाजा और स्मिथ दोनों को परेशान किया जबकि दोनों अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध दिखे। अधिकांश बड़े शॉट अनुभवहीन कुहनेमैन पर खेले गए।

पिच को लेकर भी असमंजस

नागपुर और दिल्ली टेस्ट में स्पिनरों की मददगार पिच थी और टेस्ट पांच दिनों तक भी नहीं चल सका था। अब होलकर स्टेडियम की पिच को भी छिपाकर रखा जा रहा है। टेस्ट लाल मिट्टी वाली पिच पर होगा या काली मिट्टी वाली पिच पर इसे लेकर असमंजस बरकरार है। सेंटर विकेट पर लाल और काली मिट्टी दोनों पिचें हैं। पहले खबर आ रही थी कि लाल मिट्टी की पिच पर IND vs AUS मैच खेला जाएगा, जिसमें अतिरिक्त उछाल रहता है। सोमवार को दिन में काली मिट्टी वाली पिच ढंकी हुई थी, लेकिन उसके पास वाली पिच पर हल्की रोलिंग व पानी का छिडक़ाव हो रहा था। दोनों ही टीमों के कप्तानों के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने सेंटर पिच का निरीक्षण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here