IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 रनों का लक्ष्य
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी पारी खेली। वेड 80 रन बनाकर शाुर्दल ठाकुर का शिकार बने। वहीं मैक्सवेल 54 रन बनाकर नटराजन का शिकार बने। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। आज के मैच में भारत की फील्डिंग काफी खराब रही। भारतीय फील्डर्स ने अहम मौकों पर आधा दर्जन से अधिक कैच टपकाए।
Australia finish with 186/5 on the back of fifties from Glenn Maxwell and Matthew Wade!
What are your predictions for the chase? 👀#AUSvIND SCORECARD 👉 https://t.co/aLozLSAnsU pic.twitter.com/EnDwHzsPzJ
— ICC (@ICC) December 8, 2020
तीसरे टी20 मैच में भारत ने टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका कप्तान ऐरोन फिंच के रूप में लगा। फिंच बिना कोई रन बनाए वाशिंगटन सुंदर को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ भी 24 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने।
A REPRIEVE FOR MAXWELL!
He top edges an attempted slog-sweep and gets caught, but Yuzvendra Chahal has overstepped!#AUSvIND SCORECARD 👉 https://t.co/aLozLSAnsU pic.twitter.com/zJeLmJaK13
— ICC (@ICC) December 8, 2020
Champions League में आज होगा सुपरहिट मुकाबला
पहले वनडे की तरह ही वेड ने धुंआधार शुरूआत की है। कप्तान एरॉन फिंच बिना खाता खोले आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर हार्दिक पंड्या ने उनका कैच लिया। उन्होंने कप्तान ऐरोन फिंच को बिना खाता खोले आउट कर दिया है। फिंच की जगह बनाने के लिए इस मैच में मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया गया। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा। वाशिंगटन सुंदर ने पारी के 10वें ओवर में 24 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर स्मिथ को बोल्ड कर दिया।
Australia have made 51/1 in the Powerplay 🇦🇺
Matthew Wade has led the charge, striking six fours!#AUSvIND pic.twitter.com/5Fqk4rg5Oo
— ICC (@ICC) December 8, 2020
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स सरकार ने नए प्रोटोकॉल जारी किए हैं। इसके मुताबिक लोगों को अब कहीं भी आने जाने की छूट है। साथ ही सरकार ने स्टेडियम में भी 100% फैंस को एंट्री की अनुमति दी है। कोरोना के बाद ये पहला क्रिकेट मैच है, जिसमें 100% दर्शक स्टेडियम में पहुंचकर मैच देख रहे। इससे पहले 50% फैंस को ही अनुमति थी।
ISL 2020: ATK मोहन बागान की लीग में पहली करारी हार
दोनों टीमें:
भारत: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी’आर्की शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एंड्र्यू टाई, डेनियल सैम्स और एडम जम्पा।
Anju Bobby George: एक किडनी थी फिर भी बनीं, भारत की सफलतम एथलीट
यदि टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले मेजबान को जनवरी 2016 में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
टीम इंडिया ने अब तक लगातार 9 टी-20 जीते
भारतीय टीम पिछले 9 टी-20 मैच से अजेय है। यदि वह यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह लगातार 10 टी-20 जीतने वाली वर्ल्ड की तीसरी टीम बन जाएगी। इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान टीम है।