IND vs AUS: रोहित आउट, शुभमन गिल का अर्धशतक, लंच तक भारत 129/1

0
235
IND vs AUS 4th test day 3 session one updates, shubhman gill hits half century, india /1 at lunch
Advertisement

अहमदाबाद। IND vs AUS चौथे टेस्ट का तीसरा दिन काफी अहम साबित होने वाला है। आज सुबह भारतीय ओपनर्स कल के 36 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरे। सुबह पहले सत्र में कप्तान रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवाया तो शुभमन गिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। लंच तक भारत एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बना चुका था। क्रीज पर शुभमन गिल 65 रन बनाकर डटे हुए थे वहीं चेतेश्वर पुजारा नाबाद 22 रन बना चुके थे।

आज IND vs AUS चौथे टेस्ट के पहले सत्र की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सुबह कई अच्छे शॉट लगाए और दोनों ही बल्लेबाज अच्छी फार्म में नजर आ रहे थे। लेकिन, भारत को 74 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित को अपनी जाल में फंसाया। उन्होंने शॉर्ट और आउटसाइड ऑफ बॉल पिच कराया और रोहित ने सीधे उस गेंद को कवर पॉइंट पर खेला। लाबुशेन ने आसान कैच लपका। रोहित 58 गेंदों में 35 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी ओर शुभमन गिल डटे रहे और उन्होंने टेस्ट करियर का पांचवा अर्धशतक लगाया। अब भारत को इस जोड़ी से बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।

IND vs AUS: भारत को चाहिए बड़ी साझेदारी, आज तय होगा किस ओर अहमदाबाद टेस्ट

क्या भारत अब भी जीत सकता है मैच?

टेस्ट मैच में तीसरे दिन को ड्राइविंग-डे कहा जाता है। माना जाता है कि इसी दिन तय होता है कि मुकाबला किस ओर जा रहा है। भले ही शुरुआती तीन टेस्ट तीसरे ही दिन खत्म हुए, लेकिन IND vs AUS अहमदाबाद टेस्ट में मामला जुदा है। यहां से भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी करने पर होगी। बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर अगर ऐसा हो गया तो फिर अगला लक्ष्य कंगारुओं पर कम से कम 150 रन की लीड का होना चाहिए।

NZ vs SL: न्यूजीलैंड में तय हो रहा भारत का WTC टिकट, मिशेल के शतक से श्रीलंका बैकफुट पर

चौथे दिन से रंग दिखाने लगेगा पिच

अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी बार बल्लेबाजी के लिए आएगा, तब शायद बैटिंग करना आसान न हो और इंडियन स्पिनर्स अपनी फिरकी से कोई चमत्कार दिखा दे। वैसे IND vs AUS अहमदाबाद टेस्ट हारने से बेहतर भारत के पास ड्रॉ का विकल्प हमेशा मौजूद होगा, क्योंकि फिर उसे उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड श्रीलंका से अपने घर में कम से कम एक टेस्ट जीत जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here