IND vs AUS 3rd Test Live: जडेजा ने लाबुशेन और मैथ्यू वेड को किया आउट
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं। फिलहाल, स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के लीजेंड सर गैरी सोबर्स (26) को पीछे छोड़ दिया है।
Century for Steve Smith!
The ICC Men’s Test Player of the Decade has started the year with a bang 🔥
How many runs will he score this decade? 👀#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/7l3xKnLUPI
— ICC (@ICC) January 8, 2021
स्मिथ ने इसी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एलन बॉर्डर और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली है। कोहली ने 87, ग्रीम स्मिथ ने 117 और बॉर्डर ने 156वें टेस्ट में 27-27 शतक जड़े। वहीं, स्टीव 76वां टेस्ट खेल रहे है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को धराशाही किया। इसी बीच रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बड़े झटके दिए। जडेजा ने मैथ्यू वेड (13) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पैट कमिंस को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया।
Lunch 🍴
Bumrah traps Green lbw at the stroke of lunch, even as Smith moves to 76* 👀
Australia 249/5.#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dsH1t pic.twitter.com/FxuAwbYDE7
— ICC (@ICC) January 8, 2021
इससे पहले मैच के पहले दिन, शुरुआती 7.1 ओवर के बाद बारिश हो गई थी। इसके कारण 3 घंटे का खेल नहीं हो सका। इसके बाद आउट फील्ड गीली होने के कारण खेल में करीब आधा घंटे की देरी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए। स्टीव स्मिथ (31) और मार्नस लाबुशेन (67) नाबाद रहे। लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई।
- Lionel Messi के गोल से जीती बार्सिलोना
- विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन Pankaj Advani ने रचाई शादी, तस्वीर वायरल
- चार Weightlifter डोप में फंसे तो लगेगा टीम पर बैन
मैच में डेब्यू टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोव्स्की ने करियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्हें पवेलियन भी डेब्यू टेस्ट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ही भेजा। पुकोव्स्की 62 रन बनाकर LBW हुए। सिडनी टेस्ट से सीरीज में डेविड वाॅर्नर की वापसी हुई है लेकिन वाॅर्नर टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। पारी के चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर वाॅनर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। यह चौथा मौका है जबकि वाॅर्नर सिडनी में दहाई का स्कोर भी नहीं बना सके।