IND vs AUS 3rd Test Live: बारिश के कारण खेल रुका
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। पहले दिन शुरुआती 7.1 ओवर के बाद बारिश हो गई थी। इसके कारण 3 घंटे का खेल नहीं हो सका। इसके बाद आउट फील्ड गीली होने के कारण खेल में करीब आधा घंटे की देरी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 166 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (31) और मार्नस लाबुशेन (67) नाबाद हैं। लाबुशेन ने अपने टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई।
मैच में डेब्यू टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोव्स्की ने करियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्हें पवेलियन भी डेब्यू टेस्ट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ही भेजा। पुकोव्स्की 62 रन बनाकर LBW हुए।
Update: Rain halts play in the first session on Day 1 of the 3rd Test.
AUS 21-1 after 7.1 overs. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/grxRJlvZB9— BCCI (@BCCI) January 7, 2021
सिडनी टेस्ट से सीरीज में डेविड वाॅर्नर की वापसी हुई है लेकिन वाॅर्नर टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। पारी के चैथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर वाॅनर चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे। यह चौथा मौका है जबकि वाॅर्नर सिडनी में दहाई का स्कोर भी नहीं बना सके।
Australia have won the toss and opted to bat first in the 3rd Border-Gavaskar Test. #AUSvIND pic.twitter.com/J4HIYiCqzu
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021
वहीं भारत की तरफ से टेस्ट में नवदीप सैनी ने डेब्यू किया है। वे भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 299वें खिलाड़ी हैं। जसप्रीत बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप सौंपी। रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल किया गया है और उप कप्तानी की जिम्मेदारी वापस सौंपी गई है।
जनवरी-फरवरी में होंगी 3 नेशनल Wrestling चैंपियनशिप
दोनों टीमें:
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
ICC Test Ranking: रैंकिंग में अब टाॅप पर न्यूजीलैंड
पिंक कलर में खेल रहीं दोनों टीमें
दोनों टीमें इस टेस्ट में पिंक कलर में नजर आ रही हैं। 2009 से सिडनी में खेला जाने वाला साल का पहला टेस्ट पिंक मैच कहलाता है। यह टेस्ट पिंक बॉल से नहीं, रेड बॉल से ही खेला जाता है। पिंक बॉल का इस्तेमाल सिर्फ डे-नाइट टेस्ट में होता है। हालांकि, पिंक टेस्ट में स्टंप से लेकर खिलाड़ियों के ग्लव्स, बैट ग्रिप, ब्रांड लोगो, होर्डिंग, कैप और दर्शकों का पहनावा सब कुछ पिंक-पिंक ही नजर आता है।