इंदौर। IND vs AUS तीसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना पड़ा है। मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड की दमदार साझेदारी के आगे आज भारतीय गेंदबाज विफल नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने 76 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह दिखाई। तीसरे और निर्णायक दिन ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वे 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं लाबुशेन 28 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हालांकि आज सुबह रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज कोई विकेट नहीं ले सके और मैच भारत के हाथों से फिसल गया। गौरतलब है कि आज मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 76 रन चाहिए थे।
A huge win for Australia sees them qualify for the #WTC23 Final 👏
Here’s what India and Sri Lanka need to secure the other spot ⬇️https://t.co/yJGXo1VuG0
— ICC (@ICC) March 3, 2023
भारत ने दिया था 76 रनों का लक्ष्य
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक-एक रन और विकेट बचाने की मशक्कत नजर आई। आज जहां पहले ही सत्र में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 197 पर ऑलआउट कर दिया तो दूसरी पारी खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाज भी क्रीज पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। IND vs AUS तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने महज 76 रनों का लक्ष्य रखा था।
#WTC23 Final bound 🏆
Congratulations Australia. See you in June! 👋 pic.twitter.com/H2YdaWPzYV
— ICC (@ICC) March 3, 2023
अहमदाबाद टेस्ट तय करेगा भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट
अब भारत को IND vs AUS चौथा मैच भारतीय टीम को हर हाल में जीतना होगा। श्रीलंका की टीम के पास अंक तो 64 ही हैं, लेकिन जीत प्रतिशत 53.33 है। अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर दोनों मैच हरा देती है तो मामला और भी फंस जाएगा। वहीं एक समीकरण ये भी है कि इंदौर टेस्ट हारने के बाद आखिरी मैच जो अहमदाबाद में खेला जाएगा, वो टीम इंडिया ड्रॉ करा लेती है तो भी उसका फाइनल में जाना करीब करीब तय माना जा रहा है। अगर अहमदाबाद में टीम इंडिया जीत या मैच ड्रॉ हुआ तो भी फाइनल में पहुंच जाएगी।