IND vs AUS: आज करो या मरो का मुकाबला, जो टॉस जीतेगा-वो मैच जीतेगा!

0
445
IND vs AUS 3rd one day pitch and weather report, updates, possible playing XI, toss will be very important today
Advertisement

चेन्नई। IND vs AUS: आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी। भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत हासिल की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार खेल दिखाया था और एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी। ऐसे में अब तीसरा वनडे निर्णायक हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बिल्कुल भी नहीं चाहेगी कि वह अपने घर में सीरीज गंवाए और इसलिए वह इसे बचाने के लिए अपनी जान लगा देगी। ऑस्ट्रेलिया भी सीरीज जीतने में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहेगी।

तीसरे वनडे से बाहर होंगे ये 2 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में कुलदीप यादव अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। उन्होंने IND vs AUS पहले वनडे मैच के 8 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ एक ओवर किया और 12 रन लुटा दिए। ऐसे में तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।

WPL 2023: हो गई तस्वीर साफ, मुंबई-यूपी में नॉकआउट, दिल्ली सीधे फाइनल में

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

दूसरे वनडे में शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला था, लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 29 रन बनाए। इसके बाद बॉलिंग करते हुए उन्होंने 3 ओवर में 24 रन दिए। वह बहुत ही महंगे साबित हुए। चेन्नई की पिच धीमी होती है और शुरुआत में तेज गेंदबाजों की मददगार होती है। ऐसे में IND vs AUS आज के मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। मलिक की स्पीड ही सबसे बड़ी ताकत है।

IND vs AUS: मिचेल स्टार्क VS टीम इंडिया होगा चेन्नई वनडे, टीम चयन बड़ी चुनौती

चेन्नई में दिखेगा बारिश का असर

चेन्नई वनडे से ही सीरीज का फैसला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच फैंस को कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद है लेकिन मौसम उनका ये मजा खराब कर सकता है। ये मैच दोपहर 1.30 बजे होगा। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में दोपहर 12 से लेकर शाम छह बजे तक बारिश होने की संभावना है। हालांकि इसके बाद आसार कम होते रहेंगे। यानी IND vs AUS मैच की पहली पारी के दौरान बारिश का असर देखने को मिल सकता है लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि दूसरी पारी के दौरान ऐसा नहीं होगा और मैच का परिणाम निकलेगा हालांकि आज के मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here