IND vs AUS: मिडिल ऑर्डर हो गया तय, ओपनर पर फंसा पेंच, आज ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
270
IND vs AUS 2nd Test Live Updates India vs Australia, This may be Playing XI
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट मैच आज नई दिल्ली के अरुण जेटली के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले सभी के मन में ये सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? किसी भी टीम की बल्लेबाजी काफी हद इस बात पर निर्भर करती है कि उसकी ओपनिंग जोड़ी कैसा प्रदर्शन करती है। क्या खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बाहर होंगे या फिर युवा ओपनर शुभमन गिल को मौका मिलेगा।

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है राहुल

केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। वह रन बनाना तो दूर, क्रीज पर टिकने के लिए तरस गए हैं। IND vs AUS पहले टेस्ट मैच में वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए। वहीं, बांग्लादेश टूर पर भी उनका बल्ला शांत नजर आया था। वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गज क्रिकेटर उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठा चुके हैं। 8 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी उनका टेस्ट औसत 34 का है। पिछले कुछ सालों में उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है, लेकिन भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अनुभव को देखते हुए उनके ऊपर भरोसा करते हैं। इसी वजह से उनके दिल्ली टेस्ट में खेलने के चांस बढ़ जाते हैं।

Prithvi Shaw शॉ से हाथापाई करने वाली लड़की गिरफ्तार, बेसबॉल बैट से हमले का आरोप

बेंच पर बैठा है ये युवा हुनरमंद खिलाड़ी

23 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले कुछ समय से अपने खेल से सभी का दिल जीता है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी शतक भी लगाया था। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 110 रनों की पारी खेली थी। गिल ने टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन बनाए हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। हालांकि IND vs AUS पहले टेस्ट से उन्हें बाहर बिठाने पर सवाल उठने लगे थे।

Women’s T20 WC में फिक्सिंग का मामला, आउट होने के लिए ऑफर हुए 25 लाख

कौन बनेगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर?

केएल राहुल के पास अनुभव है, लेकिन वह फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शुभमन गिल ने दिखाया है कि वह लय में होने पर क्या कर सकते हैं। गिल के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा सकें, लेकिन टीम मैनेजमेंट अनुभव को देखते हुए राहुल को IND vs AUS दूसरे टेस्ट मैच में मौका दे सकता है। वहीं, गिल को एक बार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

Women’s T20 WC: पाकिस्तान की मुनीबा का कमाल, 14 गेंदों में 56 रन ठोके; जड़ा शतक

कुलदीप या अक्षर किसे मिलेगी जगह?

अब अगला सवाल उठता है कुलदीप यादव या अक्षर पटेल? इसका जवाब भी ढूंढऩा काफी मुश्किल होगा। क्योंकि इस मामले पर पहले भी कप्तान रोहित शर्मा कहे चुके हैं कि पिच के मिजाज के हिसाब से ही इस पर फैसला लिया जाएगा। अब IND vs AUS दिल्ली टेस्ट में भी ऐसा ही सवाल उभरकर आ रहा है, जिसमें यही कह सकते हैं कि पिच के मिजाज के हिसाब से ही इस पर फैसला लिया जाएगा। नागपुर टेस्ट में भी अक्षर पटेल ने बल्ले से जरूर कमाल किया था लेकिन गेंद से वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे। ऐसे में सिर्फ आप जडेजा और अश्विन पर ही निर्भर नहीं कर सकते। अगर दिल्ली में टर्निंग ट्रैक मिलता है तो कप्तान व कोच चाइनामैन गेंदबाज (बाएं हाथ के लेग स्पिनर) कुलदीप यादव के साथ जा सकते हैं।

IND vs AUS: प्लेइंग XI पर माथापच्ची बरकरार, सूर्यकुमार और केएस भरत होंगे बाहर

IND vs AUS दिल्ली टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here