IND vs AUS: 100वें टेस्ट में छाने को तैयार पुजारा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

629
Ind vs aus 2nd test Cheteshwar Pukara ready to shine in his 100th test, PM Modi congratulated him
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है। यह टेस्ट भारतीय टीम के लिए सीरीज में बढ़त को और बड़ा करने के लिहाज से अहम होगा। लेकिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए इसके खास होने की एक और बड़ी वजह है। ये मैच दरअसल उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कम ही खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच की दहलीज लांघ पाते हैं और पुजारा अब उस कड़ी में जुडऩे जा रहे अगले बल्लेबाज हैं। खास बात ये है कि पुजारा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पीएम मोदी से एडवांस में बधाई मिल चुकी है।

पुजारा प्रधानमंत्री से मुलाकात को पहुंचे

ऐसा तब हुआ जब पुजारा 100वें टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। उन्होंने IND vs AUS सीरीज के जरिए 100वें टेस्ट से पहले पीएम मोदी से अपनी मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- ‘ये पल मेरे हौसले को बढ़ाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात रही।’ उन्होंने इस मुलाकात के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी किया।

100वें टेस्ट के लिए पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा ने जब शेयर किया तो प्रधानमंत्री की ओर उस पर रिट्वीट भी किया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- पुजारा से मिलना सुखद एहसास रहा। 100वें टेस्ट और करियर के लिए मेरी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।

99 टेस्ट और चेतेश्वर पुजारा

बता दें कि पुजारा ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैच में 7021 रन 44.15 की औसत से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। पुजारा का 99 टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 206 रन का रहा है। खास बात ये है कि अपने डेब्यू के बाद से टेस्ट क्रिकेट में वो भारत के लिए सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वो टेस्ट में अब तक 15797 गेंदों का सामना कर चुके हैं। IND vs AUS भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

Share this…

Leave a Reply