Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान साबित हुए ‘हिटमैन’, टी20 के सिक्सर किंग बने

0
547
IND vs AUS 2nd T20 Rohit Sharma became real Hitman, became the Sixer King of T20I
Advertisement

Rohit Sharma के टी20 में 176 छक्के, मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा 

नागपुर। Rohit Sharma: शुक्रवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए महज 8-8 ओवर के टी-20 (T-20) मैच में जिस खिलाड़ी में जीत की सबसे ज्यादा भूख दिखी वो थे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)। रोहित की ही शानदार पारी की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल हो सका। अपनी इस शानदार पारी के साथ ही रोहित शर्मा टी-20 में सिक्सर किंग भी बन गए।

दरअसल, टीम इंडिया के हिटमैन ने इस पारी में चार छक्के लगाकर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा अब तक टी-20 में कुल 176 सिक्सर जड़ चुके हैं। शुक्रवार रात नागपुर के वीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में Rohit Sharma ने जोरदार बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान ने इस मैच में 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए और भारत को छह विकेट से जीत दिला दी।

IND vs AUS: रोहित की कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटा, सीरीज बराबर

भारतीय कप्तान ने अपनी पारी के दौरान चार चौकों के साथ चार छक्के भी लगाए और टी-20 इंटरनेशनल में एक नया कीर्तिमान बना दिया। रोहित जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तब वे एक खास रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब थे। टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए Rohit Sharma को सिर्फ एक छक्का लगाने की जरूरत थी। इस काम को उन्होंने पहले ओवर में ही पूरा कर लिया। इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज Martin Guptill के नाम दर्ज था। गुप्टिल ने 121 मैचों की 117 पारियों में 172 छक्के लगाए हैं।

IPL 2023: मिनी ऑक्शन दिसंबर में, रवींद्र जडेजा-शुभमन गिल की अदला-बदली संभव

टी-20 में अब तक सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

Rohit Sharma: 176 छक्के

मार्टिन गुप्टिल: 172 छक्के

क्रिस गेल: 124 छक्के

इयोन मोर्गन: 120 छक्के

एरोन फिंच: 118

रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने के करीब

टी-20 विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले Rohit Sharma को अभी सात और इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। नागपुर के बाद एक और मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और तीन टी-20 और तीन वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ। इन छह मैचों में रोहित के पास छक्कों से जुड़ी एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका है। रोहित अगर इस सीरीज में 10 और सिक्स लगा लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।

अब तक 500 से ज्यादा छक्के सिर्फ क्रिस गेल (Chris Gayle) ने लगाए हैं। रोहित अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 416 मैचों में 490 छक्के लगा चुके हैं और सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। जबकि कैरेबियाई धुरंधर गेल 483 मैचों में 553 छक्के लगाकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

जीत के बाद बोले रोहित- हालात के हिसाब से की बैटिंग

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे T-20 मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि ऐसे छोटे ओवरों के मैच में कोई खास रणनीति नहीं बनाई जा सकती। बस हालात के मुताबिक खेलना ही होता है और वही उन्होंने यहां किया। प्लेयर आफ द मैच चुने गए रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा कि वे पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहे हैं, तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती। उन्होंने कहा कि जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया। उसके बाद ओस पडऩे लगी, हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here