IND vs NZ: कल टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, अभी जान लीजिए प्लेइंग 11

0
90
IND vs AUS 2nd ODI Team India's preliminary exam tomorrow, know now playing 11

हैमिल्टन। IND vs NZ 3 मैचों की वन डे सीरीज का दूसरा मैच कल हैमिल्टन में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की अग्रिपरीक्षा तय है। पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ मिलकर 124 रन की साझेदारी की थी। धवन ने जहां 72 रन बनाए वहीं गिल ने 50 रन की पारी खेली। ये दोनों बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में जिनसे अगले मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लाजिमी है।

पिछले IND vs NZ मैच में तीसरे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 80 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, जो हैमिल्टन में होने वाले अगले वनडे में भी टीम के लिए एंकर रोल अदा कर सकते हैं। पिछले मैच में हालांकि सूर्यकुमार यादव सिर्फ 4 रन बना सके थे, इसके बावजूद वह अगले मैच में सबसे बड़े स्टार के रूप में मैदान पर कदम रखेंगे।

IND vs NZ: हार से सीखा सबक, ऋषभ पंत सहित दो खिलाड़ी होंगे ‘आउट’!

गेंदबाजी में सुधार की गुंजाइश, अर्शदीप-मलिक पर निगाहें

बॉलिंग में दो विकेट चटकाने वाले एक्सप्रेस बॉलर उमरान मलिक से अगले मैच में घातक प्रदर्शन की उम्मीद लाजिमी है। IND vs NZ पिछले मैच में न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम ने नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन ने 94 रन बनाए और आखिर तक आउट नहीं हुए। वहीं लगातार फेल हो रहे ऋषभ पंत से सीरीज के दूसरे वनडे में दूरी बनाकर रखना बेहतर होगा।

हालांकि दूसरे वन डे में मंडरा रहा है बारिश का खतरा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हैमिल्टन में होने वाले सीरीज के दूसरे वनडे पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। वहीं फोरकास्ट पर अगर नजर डालें तो यह खबर क्रिकेट फैंस को खासा निराश भी कर सकती है। IND vs NZ पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया सेडन पार्क में दमदार वापसी करते हुए सीरीज में बराबरी करेगी, लेकिन बारिश इन मंसूबों पर पानी फेर सकती है। इससे पहले टी20 सीरीज में भी बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया था।

Cricket : कमाई में अभी भी भारतीयों के सामने फिसड्डी हैं पाक क्रिकेटर्स

बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया के समीकरण

टी20 सीरीज में पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था। दूसरा मैच टीम इंडिया ने जीता था और आखिरी मैच फिर बारिश के कारण टाई हो गया। अब इस वनडे सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है। हैमिल्टन के मौसम का पूर्वानुमान भारत के लिहाज से अच्छा नहीं है। अगर IND vs NZ मैच नहीं होता है तो न्यूजीलैंड लीड पर रहेगी। फिर आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को क्रास्टचर्च में होना है। वहां अगर मैच होता है और भारत जीतता भी है तो भी सीरीज नहीं जीत पाएगा। अगर वो मैच भी नहीं हो पाता है तो वनडे सीरीज न्यूजीलैंड अपने नाम कर लेगी।

IND vs NZ: कल सुबह 7 बजे से पहला वन डे, अभी जान लीजिए संभावित प्लेइंग 11

भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू होगा मैच

IND vs NZ पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद मेजबान कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला रविवार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना है। जबकि लोकल समय की बात करें तो इस मैच की शुरुआत हैमिल्टन में दोपहर 2.30 मिनट से होनी है। जबिक मौसम का पूर्वानुमान कह रहा है कि दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक बारिश परेशान करती रहेगी। लिहाजा मैच शुरू होने में देरी और ओवर घटने जैसी चीजें रविवार को सेडन पार्क में दिख सकती हैं।

IND vs NZ मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, मैच हेनरी, एडम मिल्ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here