IND vs AUS: प्रेक्टिस के लिए खोद डाली पिच, किंग कोहली की अनोखी तैयारी

0
323
IND vs AUS 1st Test Virat kohli practicing on rough pitches during net session
Advertisement

नागपुर। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिडऩे वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। जब भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी सीरीज में भिड़ती है तो सभी नजरें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर आकर टिक जाती हैं। विराट खुद भी टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के 3 साल पुराने सूखे को खत्म करना चाहेंगे। वहीं इस सीरीज से पहले विराट बेहद अनोखे अंदाज में अपनी तैयारियां कर रहे हैं।

Jaipur Sports: सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंत्रा ने जीता दूसरा मुकाबला

पहले खोदी पिच फिर की प्रेक्टिस

खबर के मुताबिक जब विराट नेट्स में पहुंचे तो उन्होंने अपने स्पाइक्स से पिच के एक हिस्से को खुरच दिया। और, इसके बाद उन्होंने स्पिन गेंदबाजों से पिच को उसी खुदरे एरिया में पिच कराने को कहा। ऐसा करने से विराट को स्पिन ट्रैक पर बैटिंग का अनुभव मिलेगा। खुदरी जगह पर गेंद को फेंका जाएगा तो वो टर्न होगी और इससे अच्छी तैयारी होगी। बता दें कि IND vs AUS पहला टेस्ट नागपुर में होना है और यहां गेंद को अच्छा टर्न मिलता है और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।

IND vs AUS: स्मिथ और विराट में होड़, कौन तोड़ेगा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड?

इस शॉट की कर रहे प्रैक्टिस

विराट ने अपनी नेट प्रैक्टिस के दौरान ज्यादातर स्वीप औप रिवर्स स्वीप की जमकर तैयारी की। टर्निंग ट्रैक पर स्वीप शॉट काफी कारगर साबित होता है। विराट की ही तरह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीप शॉट्स की जमकर तैयारी की। लेकिन रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि रोहित गेंद को हवा में मारने की ज्यादा कोशिश करते दिखे। इससे एक बात साफ है कि ये खिलाड़ी IND vs AUS मैच में स्पिनर्स पर आक्रामक रवैया अपना सकता है। रोहित वैसे भी क्रिकेट में लंबे छक्के लगाने के लिए पुरी दुनिया में मशहूर हैं।

WPL की तारीखों का ऐलान, 4 से 26 मार्च तक मचेगा धमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का है कोहली का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला अपने करियर के शुरुआती दौर से ही तगड़ा चलता आया है। IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट के आंकड़े शानदार हैं। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 पारियों में 7 शतक बना चुका है। इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जडऩे के मामले में विराट सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम 9 सेंचुरियां हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here