नागपुर। IND vs AUS: भारतीय मध्यम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज को पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद रिहैबिलेशन के लिए श्रेयस अय्यर को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के लिए कहा गया था।
पता चला है कि इंजेक्शन लेने के बावजूद श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। यही वजह है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने अय्यर को कम से कम दो सप्ताह का आराम लेने की सलाह दी है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को IND vs AUS सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Shreyas Iyer is yet to get fitness clearance from a stiff back to join India’s preparatory camp, which begins tomorrow #INDvAUS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 1, 2023
नागपुर के कैंप में भी शामिल नहीं होंगे अय्यर
श्रेयस अय्यर 2 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप में भी शामिल नहीं होंगे। श्रेयस अय्यर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ही रिहैब करने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई है। उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। वह निश्चित तौर पर IND vs AUS पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।
Jaipur Sports: हुनर तराशने की पहल, 51 सरकारी स्कूलों में भेंट किए क्रिकेट किट
15 सदस्यीय टीम के साथ ही आगे बढ़ेगा भारत
बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने IND vs AUS 4 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में किसी विकल्प को चुनेगी या घर में पहले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ ही आगे बढ़ेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ हफ्ते पहले एक बयान में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की जानकारी दी थी।
IND vs NZ: कप्तान की बात से सूर्या का किनारा, कहा-मायने नहीं रखती पिच
भारतीय टेस्ट टीम के कैंप से जुड़ेंगे रविंद्र जडेजा
इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 2 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले भारतीय टीम के शिविर में हिस्सा लेंगे। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को 2 फरवरी की सुबह रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। रविंद्र जडेजा चेन्नई में पिछले सप्ताह तमिलनाडु के खिलाफ अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेले थे। रविंद्र जडेजा ने उस मैच में पहली पारी में 24 ओवर में 48 रन देकर एक और दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे।