पर्थ। IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए। कल के 67 रनों से आगे खेलते हुए आज ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रनों पर सिमट गई। अब पहली पारी में अब भारत के पास 46 रनों की बढ़त हो गई है। आज सुबह की पहली सफलता कप्तान जसप्रीत बुमराह को मिली जिन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेज दिया। आज का दूसरा विकेट हर्षित राणा के नाम रहा। हालांकि भारत को आखिरी विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और जोश हेजलवुड औश्र स्टार्क की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया। अब भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है और भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखने का प्रयास करेगा।
11th five-wicket haul in Tests for Jasprit Bumrah 🔥#WTC25 | #AUSvIND ➡️ https://t.co/yq6im3evpT pic.twitter.com/FQ0CAC9EF0
— ICC (@ICC) November 23, 2024
दूसरी पारी में भारतीय ओपनर्स को संभलने की जरूरत
IND vs AUS पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाना टीम के लिए बेहद खराब शुरुआत थी। टीम न यहां न सिर्फ एक विकेट गंवाया बल्कि दबाव में भी आ गई। जायसवाल के बाद से आए देवदत्त पड्डिकल भी खाता खोलने में असमर्थ रहे और शून्य पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली ही पारी में दो बल्लेबाजों का 0 पर आउट हो जाना टीम पर दबाव बढ़ा देता है। ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर्स को दूसरी पारी में संभलकर खेलने की कोशिश करनी होगी।
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, 150 के स्कोर पर सिमटी पहली पारी
आज सीनियर प्लेयर्स पर रहेगा दारोमदार
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के कंधों पर जिम्मेदारी आती है कि वे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी का मुंहतोड़ जवाब दें। कोहली ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को IND vs AUS पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की निकलना बहुत जरूरी है। साथ ही कई जगहों पर देखा गया कि टीम इंडिया के खिलाडिय़ों से फील्डिंग में चूक हुई। ऐसे में टीम इंडिया को अपनी इस कमी पर ध्यान देकर सुधार करना होगा वरना इन्हीं छोटी-छोटी भूलों की वजह से टीम के हाथों से मैच निकल सकता है।
IND vs AUS : पर्थ में विकेटों की पतझड़, ऑस्ट्रेलिया 7/67, भारत को 84 रनों की लीड
टीम इंडिया के पास सीरीज में बढ़त का मौका
भारत के पास 46 रनों की लीड है। पर्थ का इतिहास रहा है कि अभी कोई भी टीम यहां पर रनों को चेज करते हुए नहीं जीती है। इस बार ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी और टारगेट चेज करना होगा, जो उसके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। अब नजर इस बात पर होगी कि टीम इंडिया IND vs AUS जारी टेस्ट की दूसरी पारी में किस तरह की बल्लेबाजी करती है। इससे पहले भारत की पूरी टीम 150 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद लगा कि टीम इंडिया अब बैकफुट पर है, लेकिन भारतीय पेस अटैक ने सारी तस्वीर ही बदल कर रख दी।