नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हुए। ग्रुप-1 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अबु धाबी में खेला गया। इस रोमांचक मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकटों से परास्त कर दिया। इससे पहले मैच की शुरुआत एरोन फिंच के टॉस जीतकर बॉलिंग करने के साथ हुई। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118/9 का स्कोर खड़ा किया।ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में एनरिक नॉर्त्या ने एरोन फिंच (0) को आउट कर साउथ अफ्रीका को बड़ी सफलता दिलाई। डेविड वार्नर (14) की विकेट रबाडा के खाते में आई। मिचेल मार्श (11) को केशव महाराज ने रैसी वैन डर डुसेन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। स्टीव स्मिथ (35) के स्कोर पर नॉर्त्या को अपनी विकेट थमा बैठे। अगले ही ओवर में तबरेज शम्सी ने मैक्सवेल (18) को बोल्ड कर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मार्कस स्टोइनिस (24) और मैथ्यू वेड 15 रन बनाकर नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 118 पर सिमेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड, एडम जंपा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम 40 रनों के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही
पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान तेंबा बाउमा (12) की विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने रासी वैन डेर डूसन (2) को आउट कर अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका पहुंचाया। हेजलवुड ने अगले ही ओवर में डिकॉक (7) को आउट कर टीम की कमर तोड़कर रख दी। पेट कमिंस ने हेनरिक क्लासेन (13) स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया। डेविड मिलर(16) की विकेट एडम जम्पा के खाते में गई। ड्वेन प्रिटोरियस (1) को एडम जम्पा ने मैथ्यू वेड के हाथों कैंच करवाकर आउट किया। केशव महाराज (0) रन आउट हुए। एडेन मार्करम (40) का विकेट मिचेल स्टार्क के खाते में गया।एनरिक नॉर्तजे को मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच खास
दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी T20 World Cup नहीं जीत पाई हैं। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश इस ग्रुप की अन्य टीमें हैं। छठी टीम श्रीलंका की हो सकती है। 6 टीमों में से टॉप-2 को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। लिहाजा यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान
साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी
इंटरनेशनल टी-20 में दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। T20 World Cup में भी यह दोनों के बीच सिर्फ दूसरी टक्कर होगी। इससे पहले 2012 में इनका आमना-सामना हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार वार्म अप मैचों के प्रदर्शन के आधार पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है। साउथ अफ्रीका के पास दो क्वालिटी स्पिनर हैं। साथ ही टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ हाई स्कोरिंग वार्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।
ये हैं T20 World Cup में भारत के सबसे सफल गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका की टीम
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।